जोकीहाट. जोकीहाट बहादुरगंज एनएच 327ई हड़वा चौक से पूरब मंगलवार की रात भीषण सड़क दुर्घटना में 26 वर्षीय बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान मो राजू , 26 वर्ष , पिता हसीब, ग्राम हरदार, वार्ड संख्या 01, थाना जोकीहाट के रूप में की गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार राजू मंगलवार की देर शाम जोकीहाट से जरूरी सामान खरीदकर अपने घर हरदार लौट रहा था. जैसे हीं वह हड़वा चौक से पूरब पहुंचा कि गलत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने राजू के बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयावह थी कि राजू ने घटनास्थल पर हीं दम तोड़ दिया. हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया. घटना की खबर फैलते हीं हड़वा चौक पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी. आक्रोशित लोगों ने चौक पर बार-बार हो रही सड़क दुर्घटना को लेकर प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. लोगों का कहना है कि हड़वा चौक पहले भी कई हादसों का गवाह बन चुका है, लेकिन ना तो यातायात व्यवस्था दुरुस्त की गयी व ना हीं कोई ठोस सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं. सूचना मिलते हीं जोकीहाट थाना पुलिस पहुंची व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. बताया जाता है कि राजू परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य जो शादीशुदा था व उनके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. अचानक हुई इस दर्दनाक घटना से पत्नी बेसुध है. वहीं मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया उठ जाने से पूरा परिवार सदमे में है. ग्रामीणों ने प्रशासन से फरार ट्रक चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.
——–नाथपुर निवासी मजदूर की गुजरात में मौत
नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के नाथपुर पंचायत के वार्ड संख्या 08 निवासी 25 वर्षीय मजदूर की बुधवार को गुजरात में काम करने के दौरान मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं रिश्तेदार व परिजन गुजरात के लिए रवाना हो गये. मृतक युवक में नाथपुर पंचायत के वार्ड संख्या 08 निवासी 25 वर्षीय सूरज कुमार राय पिता लक्ष्मण राय बताया जा रहा है. तीन माह पूर्व घर से गया था, इसी बीच बुधवार को कंपनी में काम करने के दौरान ऊपर से पाइप उसके शरीर पर गिर पड़ा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद अन्य मजदूर व कंपनी के कर्मी ने उसे तत्काल इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही उसके घर में माता-पिता सहित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. जानकारी मिलते ही पंचायत के मुखिया जयनारायण राय, सरपंच दिलीप राय आदि ने घर पहुंच कर घटना की जानकारी लेते हुए परिजनों को सांत्वना दी. हालांकि ग्रामीण मृतक का शव आने का इंतजार किया जा रहा है. 35डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

