सिकटी. सिकटी पुलिस द्वारा गुप्त सूचना पर की गयी कार्रवाई में 118 बोतल नेपाली शराब के साथ एक बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार किया गया. जानकारी देते सिकटी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि पहाड़ा चौक पर से एक व्यक्ति बाइक पर शराब लादकर नेपाल से कुचहा होते हुए पलासी की तरफ जा रहा है. पुलिस बल के साथ उक्त स्थान पर पहुंचकर बाइक सवार की तलाशी ली गयी. इस दौरान बाइक की डिक्की से 118 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ. मौके पर से बाइक सवार तस्कर सुमित कुमार मंडल, पिता सत्यनारायण मंडल गांव कनखुदिया वार्ड संख्या 03, थाना पलासी को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है