9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक ने पिकअप चालक को रौंदा, मौत

दुर्घटना. फारबिसगंज-अररिया फोर लेन पर ढोलबज्जा गांव के समीप हुआ हादसा फारबिसगंज-अररिया फोर लेन पर अज्ञात ट्रक ने मंगलवार को एक पिकअप वैन चालक को रौंद दिया. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. घटना के बाद मुआवजा कि मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क […]

दुर्घटना. फारबिसगंज-अररिया फोर लेन पर ढोलबज्जा गांव के समीप हुआ हादसा

फारबिसगंज-अररिया फोर लेन पर अज्ञात ट्रक ने मंगलवार को एक पिकअप वैन चालक को रौंद दिया. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. घटना के बाद मुआवजा कि मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया.
फारबिसगंज : फारबिसगंज-अररिया फोर लेन के ढोलबज्जा गढ़ीपाल गांव के समीप मंगलवार को एक अज्ञात ट्रक ने पिकअप वैन से नीचे उतर रहे उसके चालक को रौंद दिया,जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. मृतक की पहचान किरकिचिया पंचायत के कटहारा वार्ड दो निवासी 42 वर्षीय वीरेंद्र वैशयंत्री पिता पदम लाल वैशयंत्री को रूप में हुई.
धान के बोझा लाने पहुंचा था ढोलबज्जा
बताया जाता है कि वीरेंद्र बटाई पर किये गये धान की खेती से उपजे धान के बोझे को लाने पिकअप वैन से ढोलबज्जा पहुंचा था. वह खेत के सामने पिकअप वाहन बीआर11इ 6948 को रोक कर उतरना चाह रहा था. इसी क्रम में फारबिसगंज की तरफ से तेजी गति से आ रहे अज्ञात ट्रक पिकअप वैन चालक को पीछे से रौंदते हुए फरार हो गया. इधर घटना कि जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गये और शव को सड़क पर ही रख कर पीड़ित परिजन को सरकार द्वारा मुआवजा देने की मांग को ले कर घंटों सड़क जाम कर प्रदर्शन करते रहे. मौके पर पहुंचे किरकिचिया के मुखिया प्रतिनिधि परमानंद यादव, ढोलबज्जा मुखिया वीरेन पासवान, पंसस हसीब खान, भाजपा नेता संजय सम्राट, प्रमोद वैशयंत्री, सुबोध वैशयंत्री, टुनटुन खान, कुंदन, अनिल कुमार, बबलू पांडेय सहित अन्य ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा, अनि शिवनाथ ठाकुर, सअनि भुटकुन राय ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये अररिया भेज दिया व आवागमन सुचारु कराया.
ट्रक चालक पर प्राथमिकी: वीरेंद्र के भाई अर्जुन वैशयंत्री के बयान पर अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है. बताया जाता है कि मृतक वीरेंद्र को दो पुत्र जितेंद्र कुमार, धर्मेन्द्र कुमार व एक पुत्री पूजा कुमारी है. हादसे के बाद उसकी मां मसोमात कामनी देवी, पत्नी रानी देवी एवं बच्चों का रो-रो कर हाल खराब है. मृतक वीरेंद्र वैशयंत्री पिकअप चला कर मां सहित पूरे परिवार का भरण पोषण करता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें