9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीबीटीएस परीक्षा में शामिल हुए 500 विद्यार्थी

सीबीटीएस परीक्षा में शामिल हुए 500 विद्यार्थी

बीडीबीकेएस बाबा कॉलेज में एससीपी की सीबीसीएस की दूसरी परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न फारबिसगंज. सीमांचल क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि के रूप में स्टूडेंट्स करियर प्लेटफार्म (एससीपी) द्वारा आयोजित सेंटर बेस्ड टेस्ट सीरीज (सीबीटीएस) की दूसरी परीक्षा बुधवार को बीडीबीकेएस कॉलेज में ली गई. रसायन विज्ञान विषय की परीक्षा में 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर नया रिकॉर्ड कायम किया. परीक्षा बिहार बोर्ड के पैटर्न पर आधारित थी. परीक्षा केंद्र पर सुबह से हीं छात्रों की भारी भीड़ देखी गई. कड़ी निगरानी, अनुशासन व पूर्ण पारदर्शिता के बीच परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से हुई. परीक्षा के बाद छात्र-छात्राओं व अभिभावकों की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया सामने आयी. विद्यार्थियों ने बताया कि प्रश्न पत्र संतुलित व बोर्ड स्तर के अनुरूप थे, जबकि सेंटर बेस्ड माहौल ने उन्हें वास्तविक बोर्ड परीक्षा जैसा अनुभव दिया. अभिभावकों ने एससीपी की व्यवस्था, अनुशासन व पारदर्शी परीक्षा प्रणाली की खुलकर सराहना की. इस परीक्षा में फारबिसगंज, अररिया, नरपतगंज, रानीगंज, जोकीहाट सहित सीमांचल के विभिन्न प्रखंडों से आये छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. एससीपी के निदेशक सुमित वर्णवाल ने कहा वीडियोग्राफी के साथ सीलबंद प्रश्नपत्र खोल गया. ऐसी व्यवस्थाएं यह साबित करती हैं कि एससीपी छात्रों को पूरी तरह निष्पक्ष व वास्तविक परीक्षा अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध है. वहीं एससीपी के सह-निदेशक दिव्यांशु कश्यप ने कहा लगातार दूसरी परीक्षा में 500 से अधिक छात्रों की भागीदारी सीमांचल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति बढ़ते विश्वास को दर्शाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel