20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्ड बनाने के नाम पर राशि वसूली पर होगी प्राथमिकी

अररिया: जिले में आधार कार्ड बनाने के लिए नामित एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ सोमवार को हुई बैठक में डीडीसी अरशद अजीज ने कहा कि कार्ड नि:शुल्क बनना है. कार्ड बनाने के नाम पर कोई भी राशि देय नहीं है. ऐसी किसी खबर की पुष्टि होने पर दोषियों के खलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. अब […]

अररिया: जिले में आधार कार्ड बनाने के लिए नामित एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ सोमवार को हुई बैठक में डीडीसी अरशद अजीज ने कहा कि कार्ड नि:शुल्क बनना है. कार्ड बनाने के नाम पर कोई भी राशि देय नहीं है. ऐसी किसी खबर की पुष्टि होने पर दोषियों के खलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. अब तक लगभग दर्जन भर एफआइआर दर्ज हो चुके हैं.

अपने कार्यालय कक्ष में बैठक के दौरान उन्होंने उपस्थित प्रतिनिधियों को हर सोमवार कार्ड बनाने का प्रगति प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया व कहा कि स्थल, मशीनों की संख्या, ऑपरेटर का नाम व मोबाइल नंबर उन्हें रिपोर्ट के साथ भेजें. उन्होंने कहा कि कार्ड बनाने वाले कर्मियों के पास उनकी एजेंसी द्वारा निर्गत आइडी कार्ड भी होना चाहिए.

इसके साथ ही स्थल पर इस सूचना का बोर्ड भी होना चाहिए कि आधार कार्ड बनाने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है. वहीं डीडीसी ने बताया कि प्राथमिकी के बाद जिन पांच स्थलों पर कार्ड बनाने का काम रोक दिया गया था, वहां भी काम शुरू करने का निर्देश दिया गया है, ताकि काम तेज गति से पूरा हो सके. इसके साथ ही उन्होंने तत्काल काम चलाने के लिए आधार कार्ड का प्रिंट आउट सादा कागज पर देने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए एजेंसी 10 रुपये प्रति पेज के हिसाब से शुल्क ले सकती है, पर ये व्यवस्था केवल प्रखंड मुख्यालय में ही होगी. प्रिंट भी उन्हें ही दिया जायेगा, जो ऐसा जरूरी समङोंगे. प्रिंट लेना बाध्यकारी नहीं होगा. बैठक में डीआरडीए निदेशक मनोज कुमार शाही के अलावा आशीष कुमार, राम राज सरकार, अमर नाथ दास, प्रिंस कुमार व मो अरशद सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे.

समय पर नहीं मिल पा रहा है लोगों को कार्ड. हालांकि जिले में आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया तेज होती जा रही है. बताया जाता है कि कमोबेश पांच से छह लाख कार्ड जेनरेट भी हुए हैं, पर ये भी सच्चई है कि डाक से आने वाला आधार कार्ड मिलने की गति बहुत धीमी है. कुछ लोगों को तो लगभग साल भर बाद भी अपना कार्ड नहीं मिल सका है. ऐसा ही मामला डीआरडीए निदेशक मनोज कुमार झा का भी है. उन्होंने बताया कि आधार कार्ड के लिए उन्होंने पूर्णिया में प्रक्रिया पूरी की थी. कुछ दिनों तक कार्ड नहीं मिलने पर अररिया में भी रजिस्ट्रेशन कराना चाहा, पर कंप्यूटर द्वारा बताया गया कि उनका रजिस्ट्रेशन पूर्व में हो चुका है. साल भर बीतने के बाद भी पूर्णिया में रजिस्ट्रेशन किया हुआ आधार कार्ड उन्हें अब तक नहीं मिला है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel