-13- प्रतिनिधि, भरगामा भरगामा में जन वितरण प्रणाली के चावल की कालाबाजारी का एक बड़ा मामला सामने आया है. एमओ राम कल्याण मंडल के नेतृत्व में 32 बैग चावल से भरा एक टेंपो जब्त किया गया. शुक्रवार को एमओ को गुप्त सूचना मिली कि एक ऑटो में अवैध रूप से चावल भरगामा ब्लॉक चौक की ओर ले जा रहा है. टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सुकेला मोड़ पर ऑटो को पकड़ लिया. ऑटो चालक व चावल तस्कर को भी हिरासत में लिया गया व मामला थाना को सौंप दिया गया. एमओ ने बताया कि जन वितरण प्रणाली के चावल की कालाबाजारी करने वाला गिरोह काफी सक्रिय है. पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मिलने वाला अनाज बाजार में ऊंचे दामों पर बेचा जाता है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि आवश्यक जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. आपूर्ति विभाग इस मामले को गंभीरता से ले रहा है व दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है