फोटो-8-जब्त शराब के साथ पुलिस. नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा से सटे बसमतिया सीमा के समीप बसमतिया पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना पर मंगलवार को नेपाल से तस्करी कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने के दौरान अलग-अलग ब्रांड का 168 लीटर नेपाली शराब सहित दो बाइक को जब्त कर थाना लाया, जबकि तस्कर शराब व बाइक छोड़कर नेपाल की ओर भागने में सफल रहा. जानकारी अनुसार मंगलवार को दो बाइक पर शराब लेकर तस्कर बॉर्डर के रास्ते बसमतिया की ओर जा रहा था. इसी बीच पुलिस टीम ने बाइक सवार दोनों तस्कर को रोकने का प्रयास किया. जहां तस्कर बाइक छोड़कर भागने में सफल रहा. जहां पुलिस ने बाइक की तलाशी ली. इस दौरान 168 लीटर नेपाली शराब जब्त किया गया. —————————— 1220 बोतल नेपाली शराब बरामद फोटो-9-जब्त शराब के साथ एसएसबी सिकटी. एसएसबी 52 वीं वाहिनी व सिकटी पुलिस ने दो अलग जगहों से 1220 बोतल नेपाली शराब जब्त किया. हालांकि, शराब तस्कर चकमा देकर नेपाल की तरफ भागने में सफल रहा. वहीं तस्करी में प्रयुक्त दो बाइक को भी जब्त कर लिया गया. एएसआई सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि जब्त शराब की जब्ती सूची बनाकर मद्य निषेध विभाग सिकटी के सुपुर्द कर दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि एसएसबी के आवेदन पर सिकटी थाना में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है