9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों ने अपना रुख किया स्पष्ट, जारी रहेगी हड़ताल

FFFशिक्षकों ने अपना रुख किया स्पष्ट, जारी रहेगी हड़ताल अररिया : समान काम समान वेतन, राज्यकर्मी का दर्जा, पुराने शिक्षकों की तरह सेवाशर्त मांगों को लेकर शिक्षकों का बेमियादी हड़ताल चौथा दिन भी जारी रहा. संघ के नेताओं ने कहा कि शिक्षकों का हड़ताल चौथा दिन भी शतप्रतिशत सफल रहा. सभी विद्यालयों में शैक्षणिक कार्यों […]

FFFशिक्षकों ने अपना रुख किया स्पष्ट, जारी रहेगी हड़ताल

अररिया : समान काम समान वेतन, राज्यकर्मी का दर्जा, पुराने शिक्षकों की तरह सेवाशर्त मांगों को लेकर शिक्षकों का बेमियादी हड़ताल चौथा दिन भी जारी रहा. संघ के नेताओं ने कहा कि शिक्षकों का हड़ताल चौथा दिन भी शतप्रतिशत सफल रहा. सभी विद्यालयों में शैक्षणिक कार्यों का बहिष्कार जारी है.

शिक्षकों के हड़ताल व विभाग के पत्र के आलोक में गुरुवार को सम्राट अशोक भवन में नगर परिषद अध्यक्ष रीतेश राय की अध्यक्षता में नगर के तमाम हड़ताली शिक्षक, प्रधानाध्यापक व संघ के पदाधिकारियों की बैठक हुई. संघ के नेताओं ने नप अध्यक्ष से हड़ताल में सहयोग की अपील की जिसमें अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि आपकी मांगों के सरकार तक भेजा जायेगा. व्यक्तिगत तौर पर मैं आपके हड़ताल के साथ हूं.

संघ नेताओं ने इसके लिए नप अध्यक्ष को साधुवाद दिया तथा मांग पत्र कॉपी नप कार्यालय को सौंपा. नप की बैठक में अध्यक्ष व सचिव मंडल के जाफर रहमानी, प्रशांत कुमार, आफताब फिरोज, गंगा प्रसाद मुखिया, राजेश कुमार, विजय गुप्ता, अकमल हुसैन, माजउद्दीन, नवीन ठाकुर, अशोक पासवान, जुनून मिश्री, सुरेश यादव, मो इकबाल, तनवीर आलम, आशिकूर्रहमान, राजेश पासवान, प्रअ अतहर हुसैन सहित दर्जनों शिक्षक-शिक्षकाएं मौजूद थे.

सिकटी में हड़ताल के चौथे दिन भी पठन पाठन रहा बाधित

नियोजित शिक्षकों के राज्यव्यापी हड़ताल के चौथे दिन प्रखंड के सभी विद्यालयों मे पठन पाठन बाधित रहा. नियमित शिक्षक वाले विद्यालयों में भी नियोजित शिक्षक के हड़ताल पर रहने से छात्रोपस्थिति व पठन-पाठन सहित मध्यान्ह भोजन योजना का संचालन बाधित देखा गया. शिक्षकों ने बीआरसी बरदाहा प्रागण मे सरकार के नियोजित शिक्षकों के प्रति दोहरी निती रखने के विरोध में विरोध सभा आयोजित की गयी.

विरोध सभा मे गुरुवार राजद के प्रदेश महासचिव कमरुज्जमा ने भी भाग लिया व शिक्षकों के मांगो का समर्थन करते हुए बिहार सरकार की नियोजित शिक्षको के प्रति रवैये की सख्त आलोचना की. उन्होने कहा कि राजद शिक्षकों के सभी मांगो का समर्थन करती है. आने वाले दिनो में राजद की सरकार बनने पर सभी मांगों को बिना शर्त माना जायेगा. पटना मे बर्खास्त किये गये शिक्षकों अविलंब बहाल करने की मांग भी किया.

विरोध सभा को संघ के शिक्षक नेताओं ने संबोधित करते हुए शांतिपूर्वक विरोध व हड़ताल मांग माने जाने तक जारी रखने का संकल्प दोहराया. विरोध सभा मे शिक्षक विनोद मंडल, चितरंजन कुमार, रंजय पासवान, वसीकुर्ररहमान, अरविंद कुमार यादव, सुंदर लाल मंडल, जुली कुमारी, सुनीता कुमारी, दीपक शर्मा, कुमारी अंजू, संगीत भारती, मनीष कुमार सहित शिक्षक व शिक्षिकाएं सम्मिलित थे.

नरपतगंज में सभी विद्यालयों में छाया रहा सन्नाटा : हड़ताल के चौथे दिन गुरुवार को भी बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समिति के बैनर तले बीआरसी के प्रांगण में धरना पर सैकडों शिक्षक बैठे रहे. साथ ही जमकर विरोध प्रदर्शन नारेबाजी करते रहे.

वहीं नियोजित शिक्षक हड़ताल कारण सभी विद्यालय बंद रहने से प्रखंड के सभी 226 विद्यालयों में पठन पाठन ठप रहा. धरना प्रदर्शन के दौरान शिक्षक नेता अर्चना कुमारी ने कहा कि प्रखंड सभी नियोजित शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हुए रहेंगे.

धरना स्थल पर अजय चौधरी, रंजय कुमार राजन, बीरेंद्र कुमार राय, कुंदन यादव, संजीव कुमार, जितेंद्र कुमार राय, संतोष मेहता, मो हारीश, बीरेंद्र बाबेला, रुस्तम अली, स्मिता कुमारी, नीतू कुमारी, आभा कुमारी, प्रमिला कुमारी, सुनीति कुमारी सहित सैकडों शिक्षक उपस्थित थे.

हड़ताल हमारी बाध्यता हड़ताल के लिए सरकार जिम्मेवार . भरगामा . त हड़ताल के चौथे दिन भी भरगामा में व्यापक असर दिखा. विद्यालयों में ताला लटका रहा. हड़ताली शिक्षक प्रखंडाधीन दौरे के बाद भरगामा प्रखंड मुख्यालय में धरना पर बैठै रहे. हड़ताली शिक्षकों ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नही होती है, तब तक हड़ताल जारी रहेगी.

हड़ताल के समर्थन में अध्यक्षीय मंडली सदस्य ललित कुमार ललन, मदन कुमार, हिमांशु शेखर, निर्मल सिंह, बलवंत विक्रम, अरुण कुमार, चंदन कुमार, शमीम आलम, सत्यनारायण यादव, शमीम अख्तर, चंदेश्वरी राम, चंद्र मंडल, निर्भय कुमार, राजेश रंजन, आशुतोष कुमार, पदमानंद पंकज, कुलानंद प्रसाद, प्रवीण मिश्र, ऋषिकेश झा, मो कमालुद्दीन, राजेश कुमार, अजेंद्र मंडल, बरुन ठाकुर, भूपेंद्र ऋषी आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें