23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नप उप मुख्य पार्षद बनी रहेंगी अफसाना परवीन, 14 पार्षदों का वोटिंग से बहिष्कार

अररिया : नगर परिषद अररिया के उपमुख्य पार्षद की कुर्सी को लेकर चल रही खींच-तान पर गुरुवार को विराम लग गया. अफसाना परवीन उप मुख्य पार्षद की कुर्सी पर बनी रहेंगी. अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिये गुरुवार को संपन्न बैठक में विरोधी खेमा 50 प्रतिशत पार्षदों के समर्थन का जादुई आंकड़ा हासिल नहीं कर […]

अररिया : नगर परिषद अररिया के उपमुख्य पार्षद की कुर्सी को लेकर चल रही खींच-तान पर गुरुवार को विराम लग गया. अफसाना परवीन उप मुख्य पार्षद की कुर्सी पर बनी रहेंगी. अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिये गुरुवार को संपन्न बैठक में विरोधी खेमा 50 प्रतिशत पार्षदों के समर्थन का जादुई आंकड़ा हासिल नहीं कर सका.

नप बोर्ड की विशेष बैठक में नप के 29 में 27 पार्षदों ने भाग लिया. वार्ड संख्या दो के पार्षद नारायण पासवान व वार्ड संख्या दस के पार्षद द्रोपदी देवी बैठक से अनुपस्थित रही.
बैठक की कार्रवाई निर्धारित समय से एक घंटा विलंब से शुरू हुआ. अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के उपरांत उपमुख्य पार्षद अफसाना परवीन खेमा के 14 पार्षद सदन से वाकआउट कर गये. गुप्त मतदान की प्रक्रिया में शेष बचे 13 पार्षदों ने भाग लिया. इसमें अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 11 व इसके विरोध में दो वोट डाले गये. इस तरह उप मुख्य पार्षद अफसाना परवीन अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रही.
मालूम हो कि बीते दो जुलाई को उपमुख्य पार्षद पर अविश्वास लगाते हुए नप के दस वार्ड पार्षदों ने अपना हस्ताक्षर युक्त आवेदन नप के कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा था. इसके बाद से ही उप मुख्य पार्षद की कुर्सी को लेकर दोनों गुटों के बीच खींच-तान शुरू थी. तरह-तरह की अटकलें लगायी जा रही थी.
लेकिन अविश्वास पर चर्चा के लिये संपन्न बैठक में विश्वास मत हासिल कर अफसाना परवीन ने इन अटकलों पर विराम लग गया. नप बोर्ड की विशेष बैठक के लिये नगर परिषद कार्यालय के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. सदर एसडीओ के निर्देशानुसार कार्यालय के 100 मीटर क्षेत्र में धारा 144 लगाया गया था.
विधि व्यवस्था के संधारण डीआडीए निदेशक अनिल कुमार झा को पर्यवेक्षक बहाल किया गया था. तो दंडाधिकारी के रूप में प्रशिक्षु वरीय उपसमाहर्ता विकास कुमार व लघु सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता को संजय कुमार मंडल की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. पुलिस पदाधिकारी के रूप में सअनि लल्लू पाल व सअनि योगेंद्र सिंह दर्जनों पुलिस जवान के साथ वहां तैनात थे.
विरोधियों की साजिश हुई नाकाम
विरोधियों ने साजिश के तहत मेरे खिलाफ अविश्वास लाया था. उनकी साजिश नाकाम रही. उप मुख्य पार्षद की कुर्सी पर रहते हुए नप के विकासात्मक कार्यों में तेजी लाने के कार्य में मैं मुख्य पार्षद का समुचित सहयोग करूंगी. पार्षदों के अपार समर्थन के कारण विरोधी अपनी मंशा को अंजाम नहीं दे सके. मेरे खिलाफ लाया गया अविश्वास पूरी तरह नाकाम रहा. इसके लिये मैं तहे दिल से सभी का शुक्रगुजार हूं.
अफसाना परवीन, उपमुख्य पार्षद
जान बूझ कर खुद पर लगाया था अविश्वास
अपने पक्ष के पार्षदों द्वारा अपने ही खिलाफ उप मुख्य पार्षद ने अविश्वास लाया था. अविश्वास प्रस्ताव का मैं शुरू से विराधी रहा हूं. इससे विकास कार्य बाधित होता है. बीते दो महीने से अविश्वास प्रस्ताव के कारण नप का विश्वास कार्य पूरी तरह बाधित है. उप मुख्य पार्षद के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव निरश्त हो गया इसका मैं स्वागत करता हूं. अपेक्षा है कि सभी पार्षदों को साथ लेकर नप क्षेत्र के विकास के कार्यों में उनका व्यापक सहयोग प्राप्त होगा.
रीतेश कुमार राय, मुख्य पार्षद
वोटिंग की प्रक्रिया में 13 पार्षदों ने लिया भाग
अविश्वास को लेकर हुई वोटिंग प्रक्रिया में वार्ड संख्या एक के पार्षद अशोक रजक, वार्ड संख्या चार के किरण देवी, वार्ड संख्या छह के रंजीत पासवान, वार्ड संख्या सात के श्याम मंडल, वार्ड संख्या आठ के सीता देवी, वार्ड संख्या नौ की पार्षद दीपा आनंद, वार्ड संख्या 12 के अनुज वर्मा, वार्ड संख्या 13 के अरूण मिश्रा, वार्ड संख्या 14 की रूबी देवी, वार्ड संख्या 15 की पार्षद आभा झा, वार्ड संख्या 26 के नूर आलम टीपू, वार्ड संख्या 17 के पार्षद रीतेश राय, वार्ड संख्या 28 के पार्षद तबस्सुम आरा ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें