18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहां स्थानांतरण कर भेजा है, वहां जाकर काम करो नहीं, तो नौकरी छोड़ दो

अररिया : आयुष चिकित्सकों ने डीपीएम पर दुर्व्यवहार व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. डॉक्टरों का कहना है कि डीपीएम ने आयुष चिकित्सकों को धमकी दी है कि तुमलोग केवल राजनीति करते हो, जहां स्थानांतरित करके भेजा गया है, वहां जाकर काम करो नहीं तो नौकरी छोड़ दो. मैं तुम लोगों […]

अररिया : आयुष चिकित्सकों ने डीपीएम पर दुर्व्यवहार व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. डॉक्टरों का कहना है कि डीपीएम ने आयुष चिकित्सकों को धमकी दी है कि तुमलोग केवल राजनीति करते हो, जहां स्थानांतरित करके भेजा गया है, वहां जाकर काम करो नहीं तो नौकरी छोड़ दो. मैं तुम लोगों का अधिकारी हूं.

इससे आहत होकर आयुष चिकित्सकों ने डीएम व सीएस समेत कई वरीय पदाधिकारियों को आवेदन देकर मामले की शिकायत की है.
क्या लिखा है डॉक्टरों ने आवेदन में
डीएम व सीएस को दिये आवेदन में आयुष चिकित्सक डॉ विनोद कुमार मिश्रा, डॉक्टर संतोष कुमार, डॉक्टर प्रदीप कुमार, डॉक्टर जावेद, डॉक्टर प्रदीप कुमार, डॉक्टर सुरेंद्र कुमार व डॉक्टर रब्बान आदि ने कहा है कि शनिवार को स्थानांतरण मुद्दे पर विचार-विमर्श के लिए सीएस कार्यालय पहुंचे.
जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति से मिलकर डीएम के कार्यालय पहुंचे तो उनका कार्यालय बंद हो चुका था. इसी दौरान डीपीएम रेहान अशरफ की नजर हम आयुष चिकित्सकों पर पड़ी. इसी बीच वे कहने लगे तुमलोग केवल राजनीति करते हो.
तुम लोगों को जहां स्थानांतरित करके भेजा गया है, वहां जाकर काम करो नहीं तो नौकरी छोड़ दो. जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से तुम्हारी पोस्टिंग की गयी है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि आज तुमलोगों की नौकरी का अंतिम दिन होगा. आवेदन में यह भी कहा गया है कि विसंगतियों से भरी स्थानांतरण सूची इस बात को दर्शाती है कि आर्थिक व मानसिक प्रताड़ना देने के लिए कुछ लोगों के पक्ष में यह स्थानांतरण किया गया है.
डॉक्टरों का यह भी कहना है कि बीते आठ साल से अररिया पीएचसी में मिनहाज उल हक बने हुए हैं. वे रेहान अशरफ के रिश्तेदार हैं. चिकित्सकों ने मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है.
आयुष चिकित्सकों का नियमावली के अनुसार स्थानांतरण किया गया है. आयुष चिकित्सकों को आपत्ति लग रही है. हमारे ऊपर आयुष चिकित्सकों की ओर से लगाये गये आरोप गलत हैं.
रेहान अशरफ, डीपीएम
आयुष चिकित्सकों की ओर से डीपीएम पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया गया है. मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी गयी है. जांच प्रक्रिया चल रही है. जांच के बाद जो भी दोषी होगा, उस पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
डॉ सुरेश प्रसाद सिन्हा, सीएस
आयुष चिकित्सकों से अगर डीपीएम ने दुर्व्यवहार किया है व उन्हें मानसिक प्रताड़ित किया है तो वह गलत है. आयुष चिकित्सकों का आवेदन अभी हमारे तक नहीं पहुंचा है. आवेदन आते ही जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
बैद्यनाथ यादव, डीएम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें