अररिया : शिक्षा विभाग के बार-बार निर्देश के बावजूद और डीएम, डीइओ के सख्ती के बाद भी जिले के 36 सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा अब तक स्कूली बच्चों को पाठ्य पुस्तक की राशि नहीं भेजी गयी है. इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी व प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
Advertisement
पुस्तक की राशि नहीं भेजने पर 36 एचएम पद से हटेंगे
अररिया : शिक्षा विभाग के बार-बार निर्देश के बावजूद और डीएम, डीइओ के सख्ती के बाद भी जिले के 36 सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा अब तक स्कूली बच्चों को पाठ्य पुस्तक की राशि नहीं भेजी गयी है. इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी व प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश […]
समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ बालेश्वर प्रसाद यादव ने जिले के पांच प्रखंड के बीइओ को पत्र निर्गत कर चिह्नित 36 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
उन्होंने स्पष्ट आदेश दिया है कि 2019-20 में बच्चों के खाते में हस्तांतरण के लिए बैंक में अब तक एडवाइस जमा नहीं किया गया है. जो विभागीय पदाधिकारी के आदेशों का अवहेलना है. डीपीओ बालेश्वर प्रसाद यादव ने तीन दिनों के अंदर स्कूल के प्रधानाध्यापकों को मुक्त करते हुए द्वितीय वरीय शिक्षक को प्रधानाध्यापक का प्रभार दिलाने के आदेश दिया है.
अनुपालन प्रतिवेदन तीन दिनों के अंदर जिला शिक्षा कार्यालय को समर्पित करने का भी आदेश बीइओ को दिया गया है. डीपीओ श्री यादव ने कहा कि निर्देश का अनुपालन नहीं किया जायेगा तो बीइओ के विरुद्ध भी कार्रवाई शुरू की जायेगी. जिन 36 प्रधानाध्यापकों को पद से हटाने का निर्देश दिया गया उनमें रानीगंज के सात, अररिया के नौ, भरगामा के चार, जोकीहाट के 10 व नरपतगंज के छह स्कूल चिह्नित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement