फारबिसगंज : एसएसबी की 56वीं बटालियन बथनाहा के पदाधिकारियों व जवानों ने गहन छापेमारी कर 40 हजार रुपये के जाली भारतीय नोट के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. बरामद जाली नोट व गिरफ्तार युवक को एसएसबी के अधिकारियों ने अग्रिम कार्रवाई के लिए बथनाहा थाना के सपुर्द कर दिया है.
Advertisement
जाली नोट के साथ युवक गिरफ्तार
फारबिसगंज : एसएसबी की 56वीं बटालियन बथनाहा के पदाधिकारियों व जवानों ने गहन छापेमारी कर 40 हजार रुपये के जाली भारतीय नोट के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. बरामद जाली नोट व गिरफ्तार युवक को एसएसबी के अधिकारियों ने अग्रिम कार्रवाई के लिए बथनाहा थाना के सपुर्द कर दिया है. एसएसबी सूत्रों से […]
एसएसबी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते शनिवार की देर शाम एसएसबी 56वीं बटालियन के अधिकारियों व जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर बथनाहा थाना क्षेत्र के सोनापुर बाजार के समीप एसबीआई के एटीएम के समीप एक पान दुकान पर छापेमारी कर काले रंग की एक पॉलीथिन में रखे 40 हजार रुपये के भारतीय जाली नोट बरामद किये.
बताया जाता है कि एसएसबी ने 40 हजार रुपये के जो जाली नोट बरामद किये हैं उनमं पांच सौ के 4 नोट व एक सौ रुपये के 380 नोट हैं. बताया जाता है कि बरामद 40 हजार रुपये भारतीय नोट के साथ एसएसबी ने पान दुकान चला रहे एक युवक को भी हिरासत में ले लिया है.
आरोपी युवक के पास से मोबाइल बरामद, दो-तीन अन्य के नाम बताये
जाली नोट बरामद मामले में हिरासत में लिये गये युवक से एसएसबी के अधिकारियों ने गहन पूछताछ की.
बताया जाता है कि एसएसबी ने हिरासत में लिये युवक के पास एक मोबाइल बरामद किया है, जिसे एसएसबी के अधिकारियों के अलावा बथनाहा पुलिस भी खंगाल रही है. आरोपी युवक ने पुलिस को अन्य दो तीन अन्य युवकों के नाम भी बताये हैं, जिसकी गिरफ्तारी के लिए एसएसबी ने काफी प्रयास किया, लेकिन पकड़ में अब तक नहीं आया है.
एसएसबी अधिकारियों ने बरामद 40 हजार रुपया व हिरासत में लिए गये युवक को अग्रिम कार्रवाई के लिए बथनाहा ओपी को सपुर्द कर दिया है व एसएसबी ने हिरासत में लिए गये युवक के अलावा अन्य दो-तीन युवकों के खिलाफ भी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही है.
छापेमारी अभियान का नेतृत्व एसएसबी 56वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट निरूपेश कुमार कर रहे थे, जबकि इस अभियान में एसएसबी 56वीं बटालियन के सब इंस्पेक्टर विक्रम सिंह, सीटी जीडी उमेश प्रसाद यादव, करनी दिनेश, बीरेंद्र कुमार सहित अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement