27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार दर्जन परिवारों के 80 घर जले, 35 लाख की क्षति

ताराबाड़ी : अररिया प्रखंड के बोची पंचायत के वार्ड चार अंतर्गत बकरा टोला में गुरुवार को हुए भीषण अग्निकांड में चार दर्जन परिवार के 80 घर जल गये. इस भीषण अग्निकांड में लगभग 30 से 35 लाख की क्षति हुई है. ग्रामीणों की मशक्कत व मौके पर पहुंचे अग्निशामक दल व बैरगाछी ओपी पुलिस की […]

ताराबाड़ी : अररिया प्रखंड के बोची पंचायत के वार्ड चार अंतर्गत बकरा टोला में गुरुवार को हुए भीषण अग्निकांड में चार दर्जन परिवार के 80 घर जल गये. इस भीषण अग्निकांड में लगभग 30 से 35 लाख की क्षति हुई है. ग्रामीणों की मशक्कत व मौके पर पहुंचे अग्निशामक दल व बैरगाछी ओपी पुलिस की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

पीड़ितों में अबदुल, कुद्दश, आरिफ, जुम्मन, इमरान, उसमान, मसोमात रहीमा, मंगलू, सुलेमान, शोएब, सबीन, सहजाद, शाकीर, शहनवाज, शादिक, हारूण, कमरूल, मसरूल, हासिम, आशिक, अंतर, शाबीर, तैयब, बबलू, ताईम, सलाम, रउफ, मजहर, मंजर, मंसूर, राहील, मसोमात सबेरा, सफी उर्फ खलटन, शाजिद, मतीन, मुसफीक, तनवीर, तनफीस, मसोमात मजेदा, अतहर, दिलखुश, मोजफफर, नूरूल हसन, शमसूज्जमा, मोकर्रम, मसोमात वलातुन, मोबीन, हिफजुरहमान आदि शामिल हैं.
सीओ अररिया अशोक कुमार सिंह घटना स्थल बोची पहुंचकर पीड़ित परिवारों को तत्काल सहायता मुहैया करायी. इस दौरान सभी पीड़ित परिवार को प्लास्टिक की व्यवस्था करायी गयी. वहीं जिला प्रशासन की ओर से भेजी गयी टीम ने पीड़ित के बीच रोशनी व भोजन की व्यवस्था करायी.
इधर, भीषण अग्निकांड की चपेट में आने से बेटी की शादी के लिए साजिद के घर में रखे 70 हजार नकद व कीमती सामान जबकि सलमान की भी बेटी के शादी के लिए रखे 40 हजार नकद व सारा सामान तथा राहिल अपने बहन की शादी के लिए रखे कीमती सामान भी आग के हवाले हो गये.
आग बुझाने के क्रम में शाकिर, नॉरस सहित आधा दर्जन लोग चोटिल व घायल हो गया. इधर, पूर्व जिला पार्षद इर्शादुर्रह्मान,मुखिया अजहर हुसैन, समाजसेवी हाफिज जसीमुद्दीन विधायक आबिदुर्र रहमान, जिप सदस्य सगुफ्ता अजीम, मुफ्ती अबुजर, वार्ड सदस्य मो रउफ, नसीम, हाफिज शादीक, मरगूब, हसीब उर्फ नौलाख, समाजसेवी मो आजाद, पूर्व मुखिया, पौवा आदि ने जिला प्रशासन से उचित मुआवजा सहित प्रधानमंत्री आवास देने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें