20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पुरस्कृत होंगी नवोदय की छात्राएं

अररिया : कोसी डेयरी प्रोजेक्ट पूर्णिया की ओर से अंतर्राट्रीय महिला दिवस कीपूर्व संध्या पर जवाहर नवोदय विद्यालय अररिया में कक्षा छह से आठ तक की छात्राओं के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें विद्यालय के लगभग 80 छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया. प्रतियोगिता में शिक्षा कुमारी प्रथम, लाइव फातमा द्वितीय, शगुफ्ता मुस्कान […]

अररिया : कोसी डेयरी प्रोजेक्ट पूर्णिया की ओर से अंतर्राट्रीय महिला दिवस कीपूर्व संध्या पर जवाहर नवोदय विद्यालय अररिया में कक्षा छह से आठ तक की छात्राओं के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें विद्यालय के लगभग 80 छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया.
प्रतियोगिता में शिक्षा कुमारी प्रथम, लाइव फातमा द्वितीय, शगुफ्ता मुस्कान जाह्नवी तृतीय, सौम्या, अपराजिता, अंजलि, नीलू व सोनी संयुक्त रूप से रहीं. विद्यलाय के प्रभारी प्राचार्य सतीश पाठक ने बच्चों को परिणाम घोषित कर बधाई देते हुए बताया कि सभी सम सामयिक व ऐेतिहासिक घटनाओं पर पैनी निगाह रखनी चाहिए.
प्रतियोगिता के संचालन में सहयोगी के रूप में वीणा कुमारी, सजी ए, राजेश कुमार के साथ संयोजक के रूप में डॉ निवेदिता कुमारी व सपना ने सफल संचालन किया. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्थानीय शीतक गृह में कार्यक्रम आयोजित कर प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा.
16 महिलाओं को किया जायेगा पुरस्कृत
अररिया . अंतरराष्टीय महिला दिवस के अवसर पर जिले के अवसर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से प्रमुख महिलाओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा. समग्र शिक्षा अभियान द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख महिलाओं की सूची विधिक सेवा प्राधिकार को सौंपा है.
विभिन्न क्षेत्रों के कुल 16 महिलाओं को पुरस्कृत किया जायेगा. खेल क्षेत्र से कुल छह महिलाओं में राजनंदनी, नाजिया तबस्सुम, समीमा खातून, रेणु कुमारी, फरजाना खातून शामिल है.
वहीं कला क्षेत्र से मोनालिसा मुखर्जी, शिक्षा से रामपरी देवी, संजू कुमारी, राधा कुमारी, सुनीता कुमारी है. चिकित्सा क्षेत्र से डॉ लूसी साह, समाजसेवा क्षेत्र से फातिमा खातून, सारक्षता से नीलम कुमारी, तालिमी मरकज से बीवी यासमी, लोक शिक्षा समिति से अर्चना देवी व सिम्पी पूर्वे शामिल है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel