जोगबनी.गणतंत्र दिवस को लेकर शुक्रवार को जोगबनी एसएसबी कैंप में जनप्रतिनिधियों व नगरवासियों के साथ एसएसबी कमांडेंट की एक अहम बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता एसएसबी 56 वीं वाहिनी के कमांडेंट शाश्वत कुमार ने की. बैठक में राष्ट्रीय पर्व को भव्य व अनुशासित तरीके से मनाने के साथ-साथ नगर की सामाजिक समस्याओं पर भी गंभीर मंथन किया गया. बैठक की शुरुआत सभी उपस्थित सदस्यों के परिचय सत्र से हुई. इसके बाद गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई. खासतौर पर जोगबनी क्षेत्र में बढ़ते ड्रग्स कारोबार पर अंकुश लगाने को लेकर सभी ने चिंता जताई. प्रशासन व आम नागरिकों के आपसी समन्वय से सख्त कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया गया. कमांडेंट ने बैठक में जानकारी दी कि 23 जनवरी से 26 जनवरी तक जोगबनी में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 23 जनवरी को संयुक्त रक्तदान शिविर, 24 जनवरी को स्कूली बच्चों के साथ पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन, 25 जनवरी को स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति थीम पर झांकियां निकाली जाएगी, यह झांकी जोगबनी बीसीपी गेट से निकलकर नेताजी चौक तक जाएंगी, वहीं 26 जनवरी को झंडोत्तोलन के बाद फैंसी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन एसएसबी मुख्यालय बथनाहा में किया जाएगा. मौके पर नगर पार्षद प्रभात सिंह, नीता सिन्हा, विक्रम सिंह, पूर्व मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अनवर राज, जेनिथ पब्लिक स्कूल के निदेशक खुर्शीद खान, डीएवी स्कूल के दीपेंद्र ठाकुर, विनोद श्रेष्ठ, निसार अहमद, राजीव सिंह, अजय उर्फ खुशबू दुबे, जावेद खान, मो बद्दू सहित बड़ी संख्या में नगर के प्रबुद्ध नागरिक मौजूद थे. —- 21 महिलाओं का हुआ परिवार नियोजन कुर्साकांटा. पीएचसी कुर्साकांटा में शुक्रवार को परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत पंजीकृत 21 महिलाओं का परिवार नियोजन कराया गया. जानकारी देते पीएचसी प्रभारी डॉ जमील अहमद ने बताया कि पंजीकृत सभी महिलाओं का स्वास्थ्य जांच कराया गया. जिसमें रक्तचाप, हीमोग्लोबिन, हाइट, वेट के साथ अन्य आवश्यक जांच में स्वास्थ्य महिलाओं का परिवार नियोजन कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

