14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी लेने आये अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंपा

सोनो : शनिवार की शाम थाना क्षेत्र के कालीपहाड़ी के तीन पुलाव के समीप रंगदारी के बीस लाख रुपये लेने आये अपराधियों को कुछ युवकों ने धर दबोचा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. इस दौरान पकड़े गए युवकों का एक अन्य साथी चरकापत्थर थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव निवासी श्याम सुंदर यादव भागने […]

सोनो : शनिवार की शाम थाना क्षेत्र के कालीपहाड़ी के तीन पुलाव के समीप रंगदारी के बीस लाख रुपये लेने आये अपराधियों को कुछ युवकों ने धर दबोचा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. इस दौरान पकड़े गए युवकों का एक अन्य साथी चरकापत्थर थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव निवासी श्याम सुंदर यादव भागने में सफल रहा.

पकड़े गए दोनों अपराधी कालीपहाड़ी के इटवा निवासी राजेश यादव उर्फ हुड्डा व राजेन्द्र यादव को पुलिस ने जेल भेज दिया. इससे पूर्व दहियारी पंचायत के तेलियादह निवासी जयराम यादव के पुत्र महेंद्र कुमार यादव ने सोनो थाना में आवेदन देकर उपरोक्त तीनों को नामजद करते हुए रंगदारी मानने के आरोप के तहत उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

सोनो के काली पहाड़ी के समीप की घटना
19 फरवरी को फोन पर मांगी थी रंगदारी
महेंद्र ने थाने में दिए में लिखा कि बीते 19 फरवरी को उनके मोबाइल पर 7070757300 नंबर से कॉल आया जिसमें किसी ने 20 लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी थी. कॉल करने वाले ने राशि नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. पुनः 20 फरवरी को उसी नंबर से कॉल आया. जिसमें कॉल करने वाले ने पूछा कि राशि कब दोगे. 21 फरवरी को महेंद्र ने फोन पर पूछा कि राशि कब और कहां पहुंचाना है.
राशि लेने आया एक युवक किसी तरह गाड़ी लेकर फरार हो गया
अपराधी ने एक से दो दिन में काली पहाड़ी के समीप आकर राशि लेने की बात बतायी. महेंद्र ने 23 फरवरी की शाम काली पहाड़ी के तीन पुलवा के समीप अपने साथियों के साथ पहुंचा. थोड़ा अंधेरा होने पर एक उजले रंग की गाड़ी उसके समीप रुकी जिससे तीन लोग उतरकर उसके नजदीक आये और राशि की मांग की. इतने में महेंद्र के साथी जो छुपे हुए थे अचानक सामने आये और उन अपराधियों को धर दबोचा. इसमें श्यामसुंदर यादव किसी तरह अपने को छुड़ाकर गाड़ी लेकर भाग गया जबकि इटवा निवासी राजेश व राजेन्द्र लोगों की पकड़ से नहीं भाग पाया. पकड़े गए दोनों अपराधी को पुलिस के हवाले कर दिया गया साथ ही पुलिस को शिकायती आवेदन देकर तीनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
रंगदारी की राशि लेने पहुंचे युवकों को आवेदक महेंद्र यादव व उनके साथियों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है. पूछताछ के क्रम में हिरासत में लिए गये दोनों युवकों ने रंगदारी में 20 लाख की राशि मांगने की बात स्वीकार की है. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
निर्मल कुमार, थानाध्यक्ष, सोनो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें