11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अररिया : देवर के प्रेम में पागल पत्नी ने रच दी पति की हत्या की साजिश

अररिया / फारबिसगंज : विगत 14 अगस्त की रात सिमराहा थाना क्षेत्र के जकरिया मीट फैक्टरी, वन परिसर व रेलवे के बीच सिमराहा निवासी मरहबा व जकरिया मीट फैक्टरी में बतौर गार्ड के नौकरीकरनेवाले संतोष ठाकुर, पिता श्रीचंद ठाकुर हत्याकांड मामले का सिमराहा पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने कुल […]

अररिया / फारबिसगंज : विगत 14 अगस्त की रात सिमराहा थाना क्षेत्र के जकरिया मीट फैक्टरी, वन परिसर व रेलवे के बीच सिमराहा निवासी मरहबा व जकरिया मीट फैक्टरी में बतौर गार्ड के नौकरीकरनेवाले संतोष ठाकुर, पिता श्रीचंद ठाकुर हत्याकांड मामले का सिमराहा पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चार लोगों में मृतक संतोषठाकुर की पत्नी पूजा कुमारी, संतोष ठाकुर के भाई पिंटू ठाकुर सिमराहा निवासी श्रवण कुमार मंडल, पिता स्वर्गीय उमा मंडल, तनवीर आलम, पिता मो हाशिम शामिल हैं.

यह भी पढ़ें :सवर्णों को आरक्षण नहीं दिये जाने पर राजनीतिक पार्टियों का किया पिंडदान !

हत्याकांड मामले में गिरफ्तार उक्त चारों लोगों से फारबिसगंज थाना परिसर में डीएसपी मनोज कुमार ने गहन पूछताछ की. पूछताछ के उपरांत डीएसपी कुमार ने बताया कि संतोष ठाकुर हत्याकांड का खुलासाकर लिया गया है. उन्होंने बताया कि संतोष ठाकुर हत्याकांड में संतोष की पत्नी पूजा कुमारी, भाई पिंटू ठाकुर के अलावा कुल सात लोग शामिल थे. बताया कि संतोष ठाकुर सिमराहा स्थित मरहबा व जकरिया नामक मांस फैक्टरी में बतौर गार्ड का काम करता था, जबकि उसके भाई पिंटू ठाकुर की भी उक्त मांस फैक्टरी के सामने सैलून की दुकान थी. घटना की रात संतोष के भाई पिंटू ठाकुर ने संतोष ठाकुर कोसिमराहा अपनी दुकान से किसी सामान लाने के लिए बाइक से जाने की बात कह कर धोखे से ले गया और पूर्व नियोजित साजिश के तहत मांस फैक्टरी व वन परिसर के बीच रेलवे के समीप संतोष की पत्थरव चाकू से गोदकर हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें :गया : बेटों ने नहीं किया पिंडदान, तो जयपुर से आकर पत्नियों ने किया पति का श्राद्ध-तर्पण

डीएसपी कुमार ने बताया कि संतोष ठाकुर की शादी लगभग चार महीने पूर्व गीतवास निवासी पूजा कुमारी के साथ हुई थी. मगर पूजा अपने देवर पिंटू ठाकुर से प्रेम करती थी. दोनों अपने प्रेम के कारण संतोषठाकुर की हत्या कर शादी रचाने के लिए संतोष की हत्या की साजिश रची. डीएसपी कुमार ने बताया कि इसके लिए संतोष की पत्नी पूजा व भाई पिंटू ने संतोष ठाकुर की हत्या के लिए अपराधियों से एक लाखमें सौदा किया और अपराधी को पिंटू ने अग्रिम राशि 16 हजार रुपये दिये थे. घटना में कुल सात अपराधी शामिल थे. घटना के समय ही पुलिस ने अपराधी छोटू का बाइक घटनास्थल से बरामद किया था.

यह भी पढ़ें :शादी का झांसा देकर प्रेमी ने प्रेमिका को बुलाया और उतार दिया मौत के घाट, …जानें क्या है मामला?

डीएसपी कुमार ने बताया कि घटना के बाद पुलिस अनुसंधान के क्रम में संतोष हत्याकांड का पूर्ण रूप से खुलासा करते हुए संतोष पत्नी पूजा भाई पिंटू ठाकुर, तनवीर आलम व श्रवण कुमार को तो गिरफ्तारकर लिया गया है और कांड में शामिल तीन अपराधी मुंतजिर, छोटू और निहाल अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. गिरफ्तार चारों अपराधी को फारबिसगंज /सिमराहा थाना कांड संख्या 632/18 दिनांक 15 अगस्त, 2018 में न्यायिक हिरासत में अररिया जेल भेजा जा रहा है. इस छापेमारी अभियान में सिमराहा थानाध्यक्ष एमए हैदरी, अनि दिनेश प्रसाद यादव केअलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी व बल शामिल थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel