परिजनों के चीत्कार से गमगीन हुआ माहौल
Advertisement
कार व बाइक की टक्कर में बाइक सवार छात्र की मौत, कार सवार दंपती गंभीर
परिजनों के चीत्कार से गमगीन हुआ माहौल फारबिसगंज : एनएच 57 पर ढोलबज्जा गांव के समीप सड़क दुर्घटना में मरने वाले छात्र महिषाकोल अररिया निवासी मो फैयाज आलम के परिजनों को घटना की जानकारी दी गयी. जानकारी मिलते ही परिजन व उनके शुभचिंतक व ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गये. घटना स्थल पर पहुंचे मृतक […]
फारबिसगंज : एनएच 57 पर ढोलबज्जा गांव के समीप सड़क दुर्घटना में मरने वाले छात्र महिषाकोल अररिया निवासी मो फैयाज आलम के परिजनों को घटना की जानकारी दी गयी. जानकारी मिलते ही परिजन व उनके शुभचिंतक व ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गये. घटना स्थल पर पहुंचे मृतक के परिजनों के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया. बताया जाता है कि मृतक फैयाज आलम तीन भाई दो बहन में सबसे छोटा था. जो परिवार के लोगों का बड़ा ही लाड़ला था. विलाप करते परिजनों को स्थानीय ग्रामीणों में ढोलबज्जा पंचायत के पूर्व मुखिया हाशिम खान,रुस्तम खान,वार्ड सदस्य तनवीर आलम,अब्दुर्र रहमान,नाजीर हुसैन,मौलाना एखलाक,इलियास खान,शौकत खान,हज़रत,अली खान सांत्वना देने में लगे रहे.
हार्डकोर नक्सली नरेश रामदास ने किया सरेंडर
चरकापत्थर थाना में तीन कांडों में नामजद
न्यायालय में समर्पण करने के उपरांत नरेश के आपराधिक कुंडली को खंगाला जा रहा है. चरकापत्थर के अलावे खैरा, सोनो, चकाई, झाझा व सिमुलतला थाना में उसके विरुद्ध मामला दर्ज होने की बात की जा रही है. चरकापत्थर थाना में नरेश का नाम तीन नक्सल कांडों में जुड़ा है, जबकि अन्य थाना में भी दर्ज कुछ कांडों में उसकी संलिप्तता की बात कही जा रही है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement