फारबिसगंज : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्य झंडोतोलन स्थल स्थानीय कृषि उत्पादन बाजार समिति के परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान झंडोतोलन के उपरांत अनुमंडल प्रशासन ने स्वतंत्रता सेनानी व स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को सम्मानित किया. इस मौके पर विधायक विद्या सागर उर्फ मंचन केसरी, एसडीओ अनिल कुमार, डीएसपी मनोज कुमार, डीसीएलआर मो यूनुस अंसारी, बीडीओ अमित आनंद, सीओ अभयकांत मिश्रा से शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया.
इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानी भृगुनाथ शर्मा, स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों में ढोलबज्जा निवासी स्वतंत्रता सेनानी सूर्यानंद साह कि पत्नी चन्द्रिका देवी, स्थानीय केसरी मुहल्ला निवासी स्वतंत्रता सेनानी रामाश्रय हलवाई की पत्नी गीता देवी को विधायक, एसडीओ सहित अन्य अधिकारियों ने सम्मानित किया. इस मौके पर मुख्य रूप से थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा, नप की मुख्य पार्षद सुनीता जैन, नप ईओ सुमन कुमार, नप की पूर्व मुख्य पार्षद वीणा देवी, प्रभात कुमार साह, प्रमोद कुमार साह, समाजसेवी वाहिद अंसारी, सुरेश ठाकुर विद्रोही, मनोज कुमार जायसवाल, संजय कुमार, रमेश सिंह, राम कुमार भगत सहित अन्य मौजूद थे.