जिले में टोला सेवक के 57 व शिक्षा स्वयं सेवी का 12 पद है रिक्त
Advertisement
टोला सेवक व शिक्षा स्वयंसेवी के रिक्त पदों पर होगी बहाली
जिले में टोला सेवक के 57 व शिक्षा स्वयं सेवी का 12 पद है रिक्त रिक्त पदों के लिए होगा सर्वे, चयन समिति का होगा गठन अररिया : महादलित, दलित व अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत टोला सेवक व शिक्षा स्वयंसेवी के चयन में लगी रोक को सरकार द्वारा हटाये जाने के […]
रिक्त पदों के लिए होगा सर्वे, चयन समिति का होगा गठन
अररिया : महादलित, दलित व अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत टोला सेवक व शिक्षा स्वयंसेवी के चयन में लगी रोक को सरकार द्वारा हटाये जाने के बाद जिले में टोला सेवक व शिक्षा स्वयंसेवियों के रिक्त पद पर बहाली का रास्ता खुल गया है. जिला साक्षरता समिति द्वारा संचालित अक्षर आंचल योजना के तहत जिले में 568 पद टोला सेवक के लिए स्वीकृत है. वहीं शिक्षा स्वयंसेवी के लिए 538 पद स्वीकृत है. इनमें से टोला सेवक का 57 व शिक्षा स्वयंसेवी का 12 पद रिक्त है. इन 69 पदों पर टोला सेवक व शिक्षा स्वयंसेवियो का बहाली होना है. सरकार ने आठ अगस्त 2016 को लगाये गये बहाली के रोक को हटाते हुए नया सेवाशर्त नियमावली 2018 लागू किया है. पूर्व के नियमावली को निरस्त कर दिया गया है.
कहते हैं अधिकारी: डीपीओ साक्षरता सुभाष कुमार गुप्ता ने बताया कि टोला सेवक व शिक्षा स्वयंसेवी के चयन में अभी समय लगेगा. पहले सर्वे कराया जायेगा. सर्वे के उपरांत चयन समिति का गठन किया जायेगा. चयन समित में ही आवेदन कर सकेंगे. चयन समिति द्वारा ही टोला सेवक व शिक्षा स्वयंसेवी का चयन होगा. चयन के बाद चयन समिति आवेदन के साथ सूची जिला साक्षरता को समर्पित करेगी. डीएम के अनुमोदन के उपरांत ही टोला सेवक व शिक्षा स्वयंसेवी को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा.
बहाली से पूर्व होगी सर्वे
नया सेवाशर्त नियमावली के तहत जिले में रिक्त टोला सेवक व शिक्षा स्वयंसेवी का जिला साक्षरता द्वारा सर्वे कराया जायेगा. सर्वे के आधार पर जिस मध्य विद्यालय के अंतर्गत बहाली की जानी है उक्त विद्यालय में एक नौ सदस्यीय टोला सेवक व शिक्षा स्वयंसेवक चयन समिति गठित होगा. आवेदकों को उक्त चयन समिति के नाम आवेदन करना होगा. चयन समिति आवेदकों के आवेदन का जांच कर टोला सेवक व शिक्षा स्वयंसेवी का चयन कर आवेदन के साथ सूची को जिला साक्षरता कार्यालय को प्रस्तुत करेगा. जिला साक्षरता समिति सूची में अगर त्रुटि पायेगा तो पुन: त्रुटि को संशोधन करने के लिए चयन समिति के पास वापस भेज देगा. अगर त्रुटि रहित सूची होगा तो जिला साक्षरता कार्यालय संचिका को जिला पदाधिकारी के पास अनुमोदन के लिए भेज देगी. डीएम के अनुमोदन के पश्चात ही टोला सेवक व शिक्षा स्वयंसेवियों को नियुक्ति पत्र दे दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement