14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पलासी भ्रमण में प्राप्त शिकायतों पर डीएम सख्त, दिया जांच का आदेश

पलासी प्रखंड क्षेत्र के भ्रमण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र, पीडीएस दुकान, उर्वरकों के विक्रय संबंधी शिकायतों पर सख्त रवैया अपनाते हुए जिलाधिकारी विनोद दूहन ने संबंधित मामलों पर त्वरित व सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया

अररिया. पलासी प्रखंड क्षेत्र के भ्रमण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र, पीडीएस दुकान, उर्वरकों के विक्रय संबंधी शिकायतों पर सख्त रवैया अपनाते हुए जिलाधिकारी विनोद दूहन ने संबंधित मामलों पर त्वरित व सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी ने प्रखंड की 21 पंचायतों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र, पीडीएस दुकान, उर्वरक की दुकानों के व्यापक व सघन जांच अभियान संचालित करने का निर्देश दिया है. यह विशेष जांच अभियान 17 दिसंबर से 18 दिसंबर तक संचालित होगा. निष्पक्ष व पारदर्शी व प्रभावी जांच के लिए जिलाधिकारी द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. ताकि इसमें किसी तरह की लापरवाही व पक्षपात की संभावना को निरस्त कियाा जा सके. प्रखंड के सभी 21 पंचायतों में दो-दो अधिकारियों को निरीक्षी पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है. अधिकारी आंगनबाड़ी केंद्र, पीडीएस व उर्वरक दुकानों का भौतिक निरीक्षण करेंगे. लाभुकों व उपभोक्ताओं से प्रत्यक्ष पूछताछ कर योजनाओं के क्रियान्वयन की वास्तविक स्थिति का आकलन करेंगे. निरीक्षण उपरांत सभी पदाधिकारी विस्तृत प्रतिवेदन जिला प्रशासन को सौपेंगे. आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच में पंजीकृत बच्चे, पोषाहार की गुणवत्ता, टीएचआर वितरण, केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाएं, साफ-सफाई, अभिलेखों का संधारण सहित सेविका व सहायिका के मानदेय संबंधी शिकायतों की गहन समीक्षा की जानी है. वहीं पीडीएस दुकानों पर खाद्यान्न की उपलब्धता, अनाज का वितरण, लाभुकों की उपस्थिति, वितरण पंजी सहित अन्य अभिलेखों के संधारण, पॉस मशीन के माध्यम से वितरण की स्थिति व उर्वरक दुकानों के निरीक्षण में भंडार की स्थिति, मूल्य सूचना पट का प्रदर्शन, भंडार पंजी व बिक्री पंजी का अद्यतन संधारण, ई-पॉस मशीन के माध्यम से विक्रय की स्थिति, कालाबाजारी की संभावना संबंधी मामलों की समीक्षा किया जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel