उपचुनाव : जोकीहाट में 53 फीसदी पड़े वोट
Advertisement
फसलों का चयन मिट्टी और सिंचाई के संसाधनों पर करें
उपचुनाव : जोकीहाट में 53 फीसदी पड़े वोट पटना \अररिया : अररिया जिले के जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव शांतिपूर्ण रहा. सोमवार की शाम छह बजे तक कुल 53% वोटिंग हुई. जोकीहाट में मतदाताओं के उत्साह पर धूप थोड़ी भारी दिखी. सुबह में बूथों पर मतदाताओं का उत्साह दिखा. इसके चलते दोपहर एक बजे तक […]
पटना \अररिया : अररिया जिले के जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव शांतिपूर्ण रहा. सोमवार की शाम छह बजे तक कुल 53% वोटिंग हुई. जोकीहाट में मतदाताओं के उत्साह पर धूप थोड़ी भारी दिखी. सुबह में बूथों पर मतदाताओं का उत्साह दिखा. इसके चलते दोपहर एक बजे तक 43% वोटिंग हो चुकी थी. लेकिन, उसके बाद अगले पांच घंटे में महज 10% वोट ही पड़ सके. मतदान खत्म हाेने के साथ ही राजद के मो शाहनवाज आलम, जदयू के मो मुर्शीद आलम और जापलो के गोसूल आजम सहित सभी नौ उम्मीदवारों की किस्मत इवीएम में बंद हो गयी है. 31 मई को मतगणना होगी.
बदले गये छह वीवीपैट, तीन इवीएम :
मतदान के दौरान कुछ बूथों पर ईवीएम व वीवीपैट में
जोकीहाट उपचुनाव में…
गड़बड़ी की शिकायत मिली. राज्य निर्वाचन विभाग के मुताबिक दोपहर तीन बजे तक छह वीवीपैट, दो कंट्रोल यूनिट और एक बैलेट यूनिट सहित तीन ईवीएम बदली गयीं. आयोग ने कुल 331 मतदान केंद्रों पर दो लाख 70 हजार 423 मतदाताओं के वोटिंग को लेकर व्यवस्था की थी. नौ बूथों से लाइव वेबकास्टिंग भी की गयी.
राज्य मुख्यालय में कार्यरत रहा कंट्रोल रूम : मतदान के दौरान राज्य निर्वाचन मुख्यालय में कंट्रोल रूम लगातार कार्यरत रहा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास सहित उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बैजूनाथ सिंह व सुधाकर प्रसाद इसकी मॉनीटरिंग करते रहे. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि सभी बूथों पर सेंट्रल पारा फोर्स के जवान लगाये गये थे. सीपीएफ की 10 कंपनियां सहित कुल 25 कंपनी फोर्स को बूथों की सुरक्षा में तैनात किया गया.
96 फीसदी मतदाताओं को बंटी मतदाता पर्ची
मतदान केंद्रों पर कुल 75 वीडियो कैमरे का प्रयोग हुआ, जबकि 40 माइक्रो ऑब्जर्वर व 1935 मतदान कर्मी (रिजर्व सहित) लगाये गये. सभी मतदान केंद्रों पर ईवीएम के साथ वीवीपैट का प्रयोग किया गया. उन्होंने बताया कि 96% मतदाताओं को फोटो मतदाता पर्ची उपलब्ध करायी गयी, जबकि शेष पर्ची के वितरण के लिए बीएलओ को मतदान केंद्रों पर ही तैनात किया गया था.
यूं बढ़ा वोटिंग पर्सेंटेज :
सुबह आठ बजे : 5 %
सुबह नौ बजे : 9%
सुबह 10 बजे : 18%
सुबह 11 बजे : 29%
सुबह 12 बजे : 36%
सुबह 01 बजे : 43 %
सुबह 02 बजे : 45 %
सुबह 03 बजे : 47%
सुबह 04 बजे : 48 %
सुबह 05 बजे : 52 %
सुबह 06 बजे : 53%
दोपहर एक बजे तक 43% हुआ था मतदान, अगले पांच घंटे में महज 10% पड़े वोट
नौ उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद, 31 को होगा फैसला
सरफराज के इस्तीफे से खाली हुई थी सीट
अररिया लोकसभा उपचुनाव लड़ने के लिए जोकीहाट के विधायक सरफराज आलम ने इस्तीफा दे दिया था, जिससे यह सीट खाली हुई. 2005 से इस सीट पर जदयू का कब्जा रहा है. सरफराज जदयू से दो बार 2010 व 2015 में जोकीहाट से विधायक बने थे. उपचुनाव में सरफराज राजद के टिकट पर अररिया से सांसद निर्वाचित हुए. जोकीहाट से राजद ने सरफराज के भाई शाहनवाज और जदयू ने मुर्शीद आलम को उतारा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement