लगातार गिर रहे तापमान से जनजीवन ठहर गया है. शु्क्रवार को इस साल का अब तक सबसे कम तापमान रिकार्ड किया गया. लोगों के मुताबिक सुबह दिल्ली की ठंड की तरह मौसम लगता है, तो रात कश्मीर की तरह सर्द हो जाती है.
Advertisement
कश्मीर की तरह सर्द हो जाती है रात
लगातार गिर रहे तापमान से जनजीवन ठहर गया है. शु्क्रवार को इस साल का अब तक सबसे कम तापमान रिकार्ड किया गया. लोगों के मुताबिक सुबह दिल्ली की ठंड की तरह मौसम लगता है, तो रात कश्मीर की तरह सर्द हो जाती है. अररिया : जिले में लगातार गिर रहे तापमान से जनजीवन ठहर गया […]
अररिया : जिले में लगातार गिर रहे तापमान से जनजीवन ठहर गया है. शु्क्रवार को इस साल का अब तक सबसे कम तापमान रिकार्ड किया गया. हालांकि दिन में खिली धूप से तापमान थोड़ा बढ़ा पर देर शाम होते होते फिर से कनकनी व पछुआ हवा से लोग सिहर उठे. शहर की सड़कें शाम पांच बजे के बाद सूनी हो गयी. लोग अपने घर की ओर का रास्ता ले लिया. बढ़ती ठंड के कारण गर्म कपड़ों की बिक्री बढ़ तो गयी पर मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल रही है. इसलिए उनके घर में चुल्हे की आंच भी कम गर्म होगी.
इधर फारबिसगंज से प्रतिनिधि के अनुसार वर्ष 2018 की पहली जनवरी से ही फारबिसगंज सहित आसपास के क्षेत्रों में चल रहे पछुआ हवा के साथ पड़ रहे कड़ाके के ठंड से लोग परेशान हैं. इन पांच दिनों में सबसे अधिक ठंड शुक्रवार की सुबह रही. जबकि दो पहर बाद हल्की हल्की धूप की निकली किरणें लोगों को थोड़ी राहत तो दी. परंतु हवा में सिहरन कम नहीं हुई. लोग ठंड से परेशान रहे. स्थानीय नप कार्यालय में लगे मौसम के तापमान मापी यंत्र से जो परिणाम सामने आया उसके मुताबिक फारबिसगंज सहित आसपास के क्षेत्रों में विगत पांच दिनों की अपेक्षा सबसे अधिक ठंड शुक्रवार की सुबह रही. नप के मौसम प्रेक्षक रामनारायण जी के मुताबिक शुक्रवार के सुबह लगभग 8:30 बजे सबसे अधिक तापमान 15.2 एवं सबसे कम तापमान 7.0 सेल्सियस रहा, जो विगत पांच दिनों में सबसे कम रहा.
उन्होंने बताया कि एक जनवरी को अधिकतम तापमान 26.2 न्यूनतम 12.0 एवं 02 जानवरी को अधिकतम तापमान 20.6 न्यूनतम 11.0, और 03 जनवरी को अधिकतम तापमान 17.2 न्यूनतम तापमान 9.0 तथा 04 जनवरी को अधिकतम तापमान 13.4 न्यूनतम तापमान 8.0 सेल्सियस रहा. इधर जहां बढ़ती ठंड से लोग परेशान हैं वही नप प्रशासन के द्वारा अलाव की व्यवस्था किये जाने की बातें तो कही जा रही है मगर शहर के महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों पर अलाव तो नहीं दिख रहा है.
लोग रद्दी अखबार को ही जला कर ठंड से बच रहे हैं. यही नही बढ़ती ठंड के कारण व्यवसाय पर भी असर पड़ता दिख रहा है. शहर के सदर रोड, छुआपट्टी सहित अन्य व्यावसायिक मुख्य सड़कों एवं मंडियों में लोग कम दिख रहे हैं. व्यावसायिक प्रतिष्ठान को खोल कर ग्राहकों का इंतजार करते देखे गये. शहर के रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर भी यात्रियों की संख्या कम देखी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement