Advertisement
चार कुख्यात अपराधी गिरफ्तार लूटी गयी तीन बाइकें जब्त
गिरफ्तार अपराधियों में होमगार्ड के जवान का बेटा व हम प्रखंड अध्यक्ष भी हैं शामिल भरगामा : भरगामा पुलिस ने अंतरजिला गिरोह के चार कुख्यात अपराधियों को भरगामा, सुपौल व मधेपुरा जिले के संबंधित थाना से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. डीएसपी मनोज कुमार ने गिरफ्तार कुख्यातों के गिरफ्तारी की जानकारी प्रेस वार्ता […]
गिरफ्तार अपराधियों में होमगार्ड के जवान का बेटा व हम प्रखंड अध्यक्ष भी हैं शामिल
भरगामा : भरगामा पुलिस ने अंतरजिला गिरोह के चार कुख्यात अपराधियों को भरगामा, सुपौल व मधेपुरा जिले के संबंधित थाना से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. डीएसपी मनोज कुमार ने गिरफ्तार कुख्यातों के गिरफ्तारी की जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान भरगामा थाना में सोमवार को दी.
उन्होंने बताया कि बाइक लूट गिरोह के मुख्य सरगना मनोज कुमार गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी विभिन्न थाना क्षेत्रों से की गयी है. उन्होंने बताया कि सब्जी लूटकांड का मुख्य वांछित अपराधी मो कौशर को उसके ससुराल भरगामा थाना क्षेत्र के खलीलाबाद नहर से की गयी है. इस दौरान उसके साथ मौजूद गुरुशरण कुमार भरगामा थाना क्षेत्र के नया भरगामा निवासी जो कि होमगार्ड जवान का पुत्र बताया जाता है उसकी भी गिरफ्तारी की गयी है.
कुख्यात मो कौशर की निशानदेही पर मधेपुरा थाना क्षेत्र के श्रीनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर मंगवाबाड़ी गांव के मो असलम व सुपौल जिले के जदिया थाना क्षेत्र मोगलाघाट वंदना गांव से मनोज जायसवाल के पुत्र राहुल गिरफ्तार किया गया. इन अपराधियों के निशानदेही पर दो दिन पूर्व रानीगंज से चोरी हुई एक बाइक के अलावा दो अन्य चोरी की बाइक भी बरामद किया. इनके पास से बरामद सभी बाइक सुपर एक्सप्लेंडर हैं.
दो पर नंबर प्लेट हटाया हुआ है, जबकि एक गाडी पर बीआर 11 भी 4288 अंकित है. एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के कुछ दिन पूर्व भरगामा थाना क्षेत्र के मानुलहपट्टी चौक के समिप स्टेट हाइवे सड़क पर सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज के सब्जी व्यवसायी से एक बुलेरो पर सवार कुछ बदमाशों ने हथियार का भय दिखा कर रुपये लूट लिये थे.
लूटपाट के दौरान पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार बदमाश व घटना में शामिल बोलेरो को जब्त किया था. इस मामले कुख्यात अपराधी श्रीनगर थाना क्षेत्र निवासी मो कौशर फरार चल रहा था. भरगामा थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद, सअनि मैनुद्दीन, दयानंद सिंह एव अन्य पुलिसकर्मियों ने टीम बनाकर खलीलाबाद गांव स्थित नहर पर छापेमारी की, जिसमें दो अपराधी भागने मे सफल रहे.
पुलिस ने एक बाइक समेत मो कौशर एवं असलम को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद इन दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने नया भरगामा गांव स्थित रामेश्वर मंडल के घर छापेमारी कर उसके पुत्र गुरुशरण कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इसके घर से एक बाइक बरामद किया, जबकि एक बाइक को इसी गांव से पुआल के नीचे छिपाकर रखा गया था जिसे पुलिस ने बरामद किया. गिरफ्तार अपराधी गुरुशरण की सूचना पर पुलिस जदिया थाना क्षेत्र में छापेमारी कर इस गिरोह के सक्रिय सदस्य राहुल को पकड़ने में कामयाब रही.
राहुल के घर से दूसरी बाइक के पार्टस बरामद किये गये. मो कौशर पर भरगामा के अलावे श्रीनगर थाना मे आपराधिक मुकदमा दर्ज है. पकड़े गये चारों अपराधी से पुलिस पूछताछ कर रही है. साथ ही दो दिन पूर्व रानीगंज का कलावती स्कूल के प्रांगण से चोरी हुए बाइक को पुलिस ने बरामद कर लिया गया है. इधर श्रीनगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किये गये मो असलम अपने आप को मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड के हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष भी बता रहा है, जो चोरी किये गये बाइक को सलटाने का काम करते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement