Amit Shah Visits Bihar: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज यानी रविवार को सुबह 10 बजे राजधानी पटना के बापू सभागार में सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. यहां वे 4 विभागों की 823 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इस दौरान वे 100 सहकारी समितियों को माइक्रो एटीएम भी बांटेंगे. साथ ही करीब 7000 सहकारी समिति के सदस्यों को संबोधित भी करेंगे. इसके बाद पटना के बापू सभागार से ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मिथिला के महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट मखाना प्रोसेसिंग सेंटर का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. इसके बाद गृहमंत्री सीधे गोपालगंज पहुंचेंगे, जहां वे सदर प्रखंड स्थित न्यू पुलिस लाइन में सभा को संबोधित करेंगे.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi paid floral tribute to MS Golwalkar – second Sarsanghchalak of the Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) in Nagpur before the foundation stone laying ceremony of Madhav Netralaya Premium Centre at Nagpur
— ANI (@ANI) March 30, 2025
(Source – ANI/DD) pic.twitter.com/L3KMYHFCTv
गृहमंत्री के कार्यक्रम का शेड्यूल
जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 10 बजे के आसपास गृहमंत्री अमित शाह राजधानी पटना के कार्यक्रम में भाग लेगें. इसके बाद दोपहर 12.55 बजे वे हेलिकॉप्टर से गोपालगंज पहुंचेंगे. 1.05 बजे वे न्यू पुलिस लाइन मैदान पहुंचेंगे. 1.10 से 2.10 बजे तक वे जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद 2.10 से 2.40 के बीच वे दोपहर का भोजन करेंगे. फिर 2.50 बजे गृहमंत्री वापस हेलिकॉप्टर से राजधानी पटना के लिए रवाना हो जाएंगे. 3.30 बजे वे पटना पहुंचेंगे. गोपालगंज की सभा में करीब 1 लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है.
गोपालगंज से विधानसभा चुनाव की तैयारियों का शंखनाद
गोपालगंज के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. करीब 50 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं. वहीं दस एकड़ में पार्किंग की व्यवस्था की गई है. ढाई सौ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. शनिवार को खुद गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सभा स्थल का जायजा लिया. इस दौरान मंगल पांडेय ने कहा कि गोपालगंज से बिहार विधानसभा चुनाव के लिए शंखनाद होगा. मोदी सरकार की तरफ से बिहार के विकास के लिए किए गए कार्यों की चर्चा की जाएगी.
पटना पहुंचते ही मीटिंग में शामिल हुए गृहमंत्री शाह
बता दें, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिनों के बिहार दौरे पर हैं. शनिवार की शाम वे पटना पहुंचे. गृहमंत्री शाह एयरपोर्ट से सीधा बीजेपी ऑफिस पहुंचे, जहां उन्होंने सांसद, विधायकों और पदाधिकारियों के साथ लंबी मीटिंग की. बैठक करीब डेढ़ घंटे चली, जिसमें चुनावी रणनीति, बीजेपी स्थापना दिवस और अंबेडकर जयंति को लेकर जरूरी निर्देश दिए गए. इसके बाद गृहमंत्री ने कोर कमिटी की बैठक ली. 6 अप्रैल को स्थापना दिवस के मौके पर बीजेपी कई कार्यक्रम करने जा रही है.