11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच 82 पर हादसा: ट्रैक्टर से टकरायी बाइक, देवर-भाभी की मौत

Bihar News: ट्रैक्कर से बाइक पुल के नीचे पानी में जा गिरी. वहीं ट्रैक्टर का इंजन भी पुलिया में फंस गया. इस हादसे में बाइक चालक ट्रैक्टर के इंजन में फंस गया.

मोकामा. घोसवरी के गोसाई गांव में मंगलवार की सुबह एनएच 82 पर बाइक से जा रहे देवर-भाभी की ट्रेक्टर की चपेट में आने से मौत हो गयी. वहीं, भतीजा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतकों में गुलचरण यादव के 35 वर्षीय पुत्र कैलाश यादव व उसकी भाभी 38 वर्षीय सुनीता देवी शामिल हैं. वहीं, घायल में मृतका का पुत्र चंदन कुमार का बाढ़ के अस्पताल में इलाज चल रहा है.

मृतक शेखपुरा जिले के देवरा गांव के रहने वाले थे. कैलाश यादव भाभी व भतीजे के साथ बाइक से मोकामा गंगा स्नान के लिये जा रहा थे. इस दौरान घोसवरी में ओवरटेकिंग के क्रम में बाइक अनियंत्रित ट्रैक्टर से टकरा गयी. टक्कर से बाइक पुल के नीचे पानी में जा गिरी. वहीं ट्रैक्टर का इंजन भी पुलिया में फंस गया. इस हादसे में बाइक चालक ट्रैक्टर के इंजन में फंस गया.

Also Read: Bihar News: हेडमास्टर की नियुक्ति परीक्षा पर हाइकोर्ट ने लगायी रोक, जानें क्या है कोर्ट का फैसला…

जबकि उसकी भाभी व भतीजा बाइक के साथ पुलिया के नीचे चले गये. हादसे में मामूली जख्मी ट्रैक्टर चालक फरार हो गया. बाद में ग्रामीणों ने जुटकर महिला व बच्चे को अस्पताल ले गये. लेकिन डाॅक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया. वहीं उसके बेटे को बेहतर उपचार के लिये बाढ़ सदर अस्पताल रेफर कर दिया. ट्रैक्टर व बाइक को जब्त कर पुलिस कार्रवाई में जुटी है.

Posted by: Radheshyam kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें