7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ पूजा हादसा : 11 किशारों की डूबने से मौत

पटना : पुनपुन नदी में डूबने से दो भाइयों की मौत: दुल्हिनबाजार. सोमवार की सुबह प्रखंड के इचीपुर गांव के समीप पुनपुन नदी घाट पर छठपूजा में अर्घ के दौरान नदी में स्नान करते समय डूबने से दो भाइयों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार भोजपुर जिले के कोइलवर महादेव चौक निवासी अनिल साव […]

पटना : पुनपुन नदी में डूबने से दो भाइयों की मौत: दुल्हिनबाजार. सोमवार की सुबह प्रखंड के इचीपुर गांव के समीप पुनपुन नदी घाट पर छठपूजा में अर्घ के दौरान नदी में स्नान करते समय डूबने से दो भाइयों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार भोजपुर जिले के कोइलवर महादेव चौक निवासी अनिल साव के 15 वर्षीय पुत्र इंद्रजीत कुमार व 13 वर्षीय पुत्र इंदल कुमार अपनी मौसेरी बहन के घर इचीपुर निवासी दुखन साव के यहां आये थे.

दोनों भाई के घर हो रहे छठ पूजा को लेकर सूर्य को अर्घ देने के पूर्व स्नान करने के लिए पुनपुन नदी में उतरे ही थे कि दोनों के पैर फिसल कर गहरे पानी में चला गया. घंटों खोजबीन के बाद ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों का शव नदी से बाहर निकाला. वही ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर पाली-मसौढ़ी मुख्य मार्ग को इचीपुर गांव के पास दोपहर ग्यारह बजे आधा घंटा के लिए जाम कर दिया. वहीं पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर भेज दिया.

अर्घ के दौरान नहर में डूबा किशोर. बिक्रम. सोमवार को प्रखंड के कनपा स्थित सोन नहर घाट पर सुबह अर्घ दान के दौरान नहर में डूबने से प्रदूमन कुमार (14 वर्ष ) की मौत हो गयी. मृतक कनपा बाजार निवासी देवकांत वर्मा का पुत्र था. किशोर अपने परिवार के साथ छठ पर्व को लेकर कनपा सूर्य मंदिर के पास सोन नहर घाट पर गया था. इसी बीच नहर के तेज धार में वह गिर पड़ा. खोजबीन के बाद नहर में डूबे किशोर की शव रघुनाथपुर गांव के समीप ग्रामीणों ने बरामद किया. मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर एक घंटे तक सड़क जाम किया.

बाढ़ में दो बच्चियों व एक बच्चे की गयी जान

बाढ़. छठपूजा के दौरान दो जगहों पर नदी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी. घटना बाढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह उस वक्त हुई जब लोग घाट पर अर्घ दे रहे थे. पहली घटना मेंं पछियारी मलाही गांव के पास गंगा नदी में नहा रहे पांच बच्चे गहरे पानी में चले गये.

जब बच्चों ने मदद के लिए चिल्लाया तब घाट पर मौजूद लोगों ने तीनों बच्चों को सकुशल गंगा नदी से बाहर निकाल लिया, जबकि दो बच्चियों की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बच्चों को बाढ़ के अनुमंडल अस्पताल में उपचार के लिए लाया, जहां पर चिकित्सक के रवैये से आक्रोशित होकर लोगों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी. इस संबंध में डीएस डॉ आरएन पासवान ने बताया कि तोड़फोड़ को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में आवेदन दिया गया है.

मृतका की पहचान पछियारी मलाही गांव निवासी गणेश साव की पुत्री 10 साल की रानी कुमारी व लखीसराय निवासी सुखो साव की 11 साल की पुत्री रिंकल कुमारी के रूप में हुई है. रिंकल लखीसराय से अपने ननिहाल पछियारी मलाही स्थित नाना शिवजी साव के घर छठ पूजा करने परिजनों के साथ आयी थी. वहीं, दूसरी तरफ अटनावा गांव में घाट पर 13 साल के अमन कुमार उर्फ विक्रांत की डूब जाने से मौत हो गयी. बाढ़ के एसडीओ सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि तीनों मृतक बच्चों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि उपलब्ध करायी जायेगी. तीनों शवों को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.

नहाने के दौरान डूबने से किशोर की गयी जान: मनेर. नगर पंचायत क्षेत्र के महिनावां मोहल्ला के निकट सोमवार को पोखर में नहाने के दौरान 15 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गयी. बताया जाता है कि महीनावां निवासी रूदल पासवान का 15 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार सोमवार की शाम दोस्तों के साथ सूर्य मंदिर के पास बांध स्थित पोखर में नहाने गया था. इस क्रम में वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. दोस्तों ने शोर मचाया तब ग्रामीणों की मदद से उसका शव बाहर निकाला गया.

अथमलगोला में डूबने से युवक की मौत: अथमलगोला. थाना क्षेत्र के सबनीमा के निकट लाला कुंवर उच्च विद्यालय के बगल में स्थित गंगा तट पर अहले सुबह अर्घ देने के क्रम में युवक की गहरे पानी में डूब जाने से मौत हो गयी. युवक के डूबने की खबर फैलते ही घाट पर मौजूद परिजनों के बीच मातम पसर गया. मृतक युवक विजय कुमार उम्र 19 पुत्र अमरनाथ राय नयाटोला सबनीमा का रहने वाला था.

संपतचक में दो युवकों के डूबने से पसरा मातम: फुलवारीशरीफ. छठपर्व पर गोपालपुर और गौरीचक थाना क्षेत्र में दो युवकों की मौत डूबने से हो गयी. रविवार की शाम में पहले अर्घ के दौरान तारणपुर पुनपुन नदी में डूबे युवक के शव की खोज समाचार लिखे जाने तक जारी थी.

जबकि इलाहीबाग में सुबह के अर्घ के दौरान डूबा सन्नी का दो घंटे बाद निकला शव. संपतचक में छठ के दौरान दो युवकों के डूबने से पूजा का माहौल मातम में बदल गया. पहली घटना गौरीचक थाने के तारणपुर गांव की है. तारणपुर निवासी नंदकिशोर सिंह के घर में छठ पूजा हो रही थी. पूरा परिवार अर्घ देने के लिए पुनपुन घाट गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें