पटना : जनता दल यूनाईटेड के नेता और राज्यसभा सांसद के. सी त्यागी ने भाजपा पर आरोप लगाया है, कि पार्टी यहां वोटरों को घूस देने की कोशिश कर रही है. सूरत की एक साड़ी कंपनी से भाजपा ने तकरीबन 20 लाख साड़ियां खरीदी है. जिसकी कीमत लगभग 200 करोड़ रुपये है. त्यागी ने आरोप लगाया कि यह चुनाव से पहले गरीब लोगों को लालच देने की कोशिश की जा रही है. उन्हें साड़ियों के अलावा गमछा, टोपी जैसे अन्य सामान भी बांटे जायेंगे.
Advertisement
जदयू ने लगाया भाजपा पर मतदाताओं को खरीदने का आरोप कहा, 200 करोड़ की साड़ियां भेजी बिहार
पटना : जनता दल यूनाईटेड के नेता और राज्यसभा सांसद के. सी त्यागी ने भाजपा पर आरोप लगाया है, कि पार्टी यहां वोटरों को घूस देने की कोशिश कर रही है. सूरत की एक साड़ी कंपनी से भाजपा ने तकरीबन 20 लाख साड़ियां खरीदी है. जिसकी कीमत लगभग 200 करोड़ रुपये है. त्यागी ने आरोप […]
हमारी पार्टी, हमारा गंठबंधन इसका पुरजोर विरोध करता है. हमने इसकी शिकायत के लिए चुनाव आयोग से भी समय मांगा है सोमवार को हम इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे. भारतीय जनता पार्टी ने इन आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि जिस पार्टी की पैरों तले जमीन खिसक गयी है, वो इस तरह के आरोप ही लगा सकती है. आरोपों का जवाब देते हुए पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा, अभी आचार संहिता लागू नहीं हुई है और अभी चुनाव आयोग की परिधि में पूरा मामला नहीं आता. जो लोग जमीनी स्तर पर कुछ नहीं है वो सूरज को आंख दिखा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement