14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना : 3 साल की बच्ची ने निगल ली पेंसिल बैटरी, सत्यदेव हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने ऐसे बचाई जान 

पटना : 3 साल की मासूम बच्ची की जान उस वक्त खतरे में पड़ गई जब उसने खेल-खेल में पेंसिल बैटरी निगल ली. इसकी भनक लगते ही परिजन उसे तुरंत इलाज के लिए सत्यदेव सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल पहुंचे. जहां एंडोस्कोपी तकनीक से मासूम की जान बचाई गई.

पटना सिटी के एक परिवार की सांसें उस समय अटक गईं, जब 3 साल की मासूम बच्ची ने खेल-खेल में पेंसिल बैटरी निगल ली. परिजनों ने पहले केला खिलाने जैसे कई घरेलू नुस्खे अपनाने की कोशिश की, पर कोई फायदा नहीं हुआ. बच्ची की हालत बिगड़ती देख परिजन उसे तुरंत सत्यदेव सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. 

Baby Girl Abdominal X-Ray
Baby girl abdominal x-ray

एंडोस्कोपी तकनीक से बची मासूम की जान 

अस्पताल में आपातकालीन स्थिति में डॉक्टरों की टीम ने तुरंत उसका इलाज शुरू कर दिया. वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट और हॉस्पिटल के डायरेक्टर ने बताया की डॉक्टरों की टीम ने दूरबीन (एंडोस्कोपी) तकनीक के माध्यम से बैटरी को सफलतापूर्वक बाहर निकाला. बच्ची को एक दिन ऑब्जर्वेशन में रखा गया और अब वह पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुकी है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बेहद मुश्किल रहा इलाज : डॉ. अमृता 

इस पूरे मामले को लेकर डॉ. अमृता ने बताया कि “बच्ची महज तीन साल की थी, जिसके कारण यह प्रक्रिया काफी चुनौतीपूर्ण थी. अगर बैटरी पेट में रह जाती, तो उससे निकलने वाला जहरीला पदार्थ पूरे पेट में फैल सकता था, जो जानलेवा साबित होता.” उन्होंने बताया कि इतनी कम उम्र में एनेस्थीसिया देना भी एक जोखिमपूर्ण कदम था, लेकिन टीम ने सावधानी से सफल ऑपरेशन किया.

इसे भी पढ़ें: Bihar Chunav 2025 : नीतीश कुमार ही होंगे मुख्यमंत्री, अमित शाह ने NDA के CM फेस का किया ऐलान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel