भागलपुर: एक सनकी युवक ने इकतरफा प्यार में बुधवार की शाम आठवीं की छात्र को सरेआम बीच सड़क पर चाकू से गोद-गोद कर मार डाला. घटना बबरगंज थाना क्षेत्र के वारसलीगंज मुहल्ले में बुधवार शाम चार बजे की है. छात्रा की हत्या कर युवक ने खुद भी अपने पेट में चाकू घोंप लिया.
उसे जेएलएनएमसीएच में भरती कराया गया है. डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बतायी है. छात्रा रेशमी कुमारी सरयू देवी मोहन लाल गर्ल्स हाइस्कूल में पढ़ती थी और मुहल्ले के ही कोचिंग क्लास से लौट रही थी. तभी युवक अभिषेक ने उस पर हमला बोल दिया. अभिषेक रेशमी का पड़ोसी है. छात्रा के पिता रंजीत साह नाथनगर में एक ज्वेलरी दुकान में काम करते हैं, जबकि आरोपित युवक के पिता भोला चौरसिया का निधन हो चुका है. रेशमी दो बहनें हैं. बड़ी बहन घटना की चश्मदीद है. घटना में प्रयुक्त दोनों चाकूयों को पुलिस ने बरामद कर लिया है.
जब तक मरी नहीं, चाकू से करता रहा वार
लोगों ने बताया कि अक्सर अभिषेक उसे परेशान करता था. स्कूल, कोचिंग आते-जाते उसका पीछा करता था और छेड़खानी भी करता था. बुधवार की शाम को छात्र कोचिंग से लौट रही थी, तभी अभिषेक अपने दोनों हाथों में चाकू लेकर उसके आगे आ गया. छात्रा के घर के पास ही अभिषेक ने चाकू से रेशमी पर वार करने लगा. रेशमी के शरीर पर 15 स्थानों पर चाकू के गहरे निशान मिले हैं. उसके गले, हाथ, बांह, हथेली समेत तमाम अंगों पर चाकू से वार किया गया.
चिल्लाने पर भी किसी ने नहीं की मदद
रेशमी मदद के लिए चिल्लाती रही, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की. मुहल्ले के कई लोग इस घटना के चश्मदीद हैं. लेकिन, कोई रेशमी की मदद को आगे नहीं आया. जब तक रेशमी मरी नहीं, तब तक अभिषेक चाकू से वार करता रहा. अंत में छात्रा सड़क पर गिर गयी. पूरा सड़क खून से लहूलुहान हो गया. इस दौरान अभिषेक ने भी चाकू को अपने पेट में घोंप लिया. अभिषेक भी वहीं पास में गिर गया. चिल्लाने की आवाज सुन कर छात्रा के परिजन घर से निकले और उसे जेएलएनएमसीएच लाये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची बबरगंज पुलिस ने जख्मी अभिषेक को अस्पताल में भरती कराया.

