12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Laughter Chef 3 में होगी इस पुराने कंटेस्टेंट की होगी फिर से वापसी, एपिसोड में चार चांद लगाएंगी सुनिधि चौहान

Laughter Chef 3 में होगी इस पुराने कंटेस्टेंट की होगी फिर से वापसी, एपिसोड में चार चांद लगाएंगी सुनिधि चौहान

Laughter Chef Season 3: लाफ्टर शेफ सीजन 3 फिर से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. कुकिंग रियलिटी शो में इस सीजन राहुल वैद्य की वापसी नहीं हुई है. हालांकि पिछले दोनों सीजन में राहुल शो का हिस्सा थे. दूसरे सीजन में उनकी पार्टनर रुबीना दिलैक थी. हालांकि फैंस इस सीजन में उन्हें काफी मिस कर रहे हैं. लेटेस्ट अपडेट की मानें तो राहुल की वापसी शो में हो रही है. जी हां, सिंगर एक एपिसोड के लिए आ रहे हैं.

लाफ्टर शेफ सीजन 3 में होगी राहुल वैद्य की वापसी

लाफ्टर शेफ सीजन 3 के अपकमिंग एपिसोड में दर्शक राहुल वैद्य को देख पाएंगे. शो में उनका स्पेशल अपीयरेंस होगा. हालांकि उनकी जोड़ी किसके साथ बनेगी इसपर सस्पेंस बरकरार है. ये देखना दिलचस्प होगा कि राहुल कैसे इस सीजन के कंटेस्टेंट के साथ तालमेल बनाते हैं. इस सीजन विवियन डीसेना, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, एल्विश यादव, देबिना बनर्जी, गुरमीत चौधरी, ईशा सिंह,कृष्णा अभिषेक, अली गोनी, ईशा मालवीय, कश्मीरा शाह और जन्नत जुबैर हैं. शो को होस्ट भारती सिंह ही कर रही और शेफ हरपाल सिंह सोखी है.

लाफ्टर शेफ सीजन 3 में आएंगी सुनिधि चौहान

लाफ्टर शेफ सीजन 3 में भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह आने वाले हैं. उनका प्रोमो मेकर्स ने रिलीज किया था, जो काफी मजेदार था. अब लेटेस्ट अपडेट के अनुसार शो में सिंगर सुनिधि चौहान गेस्ट बनकर आ ने वाली है. उनके आने से शो में नया ट्विस्ट आएगा और ये एक म्यूजिकल एपिसोड होगा.

लाफ्टर शेफ सीजन 2 का विनर

लाफ्टर सीजन 2 की ट्राफी एल्विश यादव और करण कुंद्रा ने जीता था. इस सीजन दोनों की जोड़ी नहीं बनी है. करण की जोड़ी उनका ग्रर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश के साथ बनी है, जबकि ईशा मालवीय, एल्विश की पार्टनर बनी है. हालांकि एल्विश शो के दौरान करण को अपना पार्टनर फिर से बनाने की बात कहते हैं. जबकि करण भी उन्हें काफी मिस करते हैं.

यह भी पढ़ेंLaughter Chefs 3: लाफ्टर शो में पवन सिंह का धुआंधार अंदाज, इस कंटेस्टेंट के लिए कहा- ऐसा चोखा बनाऊंगा कि 3 दिन बाथरूम से बाहर नहीं निकलेंगे

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel