15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

व्यवसायी की हत्या में शामिल अपराधी पेट्रोल पंप पर हुई लूट में भी था शामिल

पटना : जक्कनपुर थाने के चांदपुर बेला दोपुलवा में हुए मच्छरदानी व चादर के बड़े व्यवसायी व एसके टेक्सटाइल के मालिक हरिहर प्रसाद (72 वर्ष) की हत्या में शामिल अपराधी कंकड़बाग में 14 नवंबर को हुए पेट्रोल पंप पर लूटपाट करने में भी शामिल था. पेट्रोल पंप पर लूट मामले में पुलिस शुभम नाम के […]

पटना : जक्कनपुर थाने के चांदपुर बेला दोपुलवा में हुए मच्छरदानी व चादर के बड़े व्यवसायी व एसके टेक्सटाइल के मालिक हरिहर प्रसाद (72 वर्ष) की हत्या में शामिल अपराधी कंकड़बाग में 14 नवंबर को हुए पेट्रोल पंप पर लूटपाट करने में भी शामिल था. पेट्रोल पंप पर लूट मामले में पुलिस शुभम नाम के युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. हालांकि उसका दूसरा साथी फिलहाल फरार है. उक्त दूसरे साथी का चेहरा व्यवसायी की हत्या में शामिल तीन अपराधियों में से एक से मैच कर रहा है.

पुलिस ने पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज व व्यवसायी की हत्या के वीडियो फुटेज का मिलान किया तो यह बात सामने आयी है. हालांकि इस संबंध में पुलिस कुछ स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है. पुलिस का कहना है कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती है, तब तक कुछ भी कहना संभव नहीं है.
इधर, मंगलवार को राजद के वरीय नेता तेजस्वी यादव व्यवसायी हरिहर प्रसाद के दोपुलवा स्थित आवास पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और ढांढ़स बंधाया.
पोस्टल पार्क के अपराधियों ने की है मच्छरदानी व्यवसायी की हत्या, दो से हिरासत में पूछताछ
पटना . व्यवसायी हरिहर प्रसाद (72 वर्ष) की हत्या मामले में पोस्टल पार्क इलाके के अपराधियों का हाथ है. ये तीनों यहां किराये का कमरा लेकर रहते थे. पुलिस ने घटना में शामिल तीनों अपराधियों की पहचान कर ली है.
पुलिस इन अपराधियों की तलाश दूसरे अन्य लूटपाट के मामले में पहले से कर रही थी. पटना पुलिस की विशेष टीम ने उनको पकड़ने के लिए छापेमारी की, लेकिन सभी फरार थे. पुलिस को यह भी पता चल चुका है कि तीनों अपराधी औरेंज कलर की एफजेड बाइक पर आये थे. पुलिस उन लोगों के परिवार तक पहुंच चुकी है.
हालांकि वह फिलहाल अपराधियों के नामों का खुलासा नहीं कर रही है. साथ ही दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही है. दावा है कि एक-दो दिनों के अंदर मामले का पर्दाफाश हो जायेगा. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे से पुलिस को जांच में काफी मदद मिली है.
दुकान के एक कर्मचारी से पूछताछ : पुलिस को यह शक था कि इस घटना में किसी ने लाइनर की भूमिका निभायी है. पुलिस ने दुकान के एक कर्मचारी से पूछताछ की. उसके मोबाइल नंबर का सीडीआर खंगालने के साथ ही अन्य बिंदुओं पर जांच की, लेकिन संलिप्तता नहीं पायी गयी और छोड़ दिया गया. अपराधियों ने इस घटना में 7.65 एमएम की पिस्टल का उपयोग किया था.
लूट के दौरान ही मारी गोली
जांच के अनुसार लूट के दौरान ही अपराधियों ने व्यवसायी
को गोली मारी थी. सीसीटीवी फुटेज भी लूट की ओर ही इशारा कर रहा है. इसमें स्पष्ट है कि दो अपराधी दुकान के अंदर घुसते हैं और पैसे मांगते हैं. इसके बाद एक अपराधी काउंटर में हाथ डाल देता है और व्यवसायी विरोध करते हैं.
इसके बाद वे जैसे ही अपनी सीट से उठते हैं, एक अन्य अपराधी गोली चला देता है. व्यवसायी के बड़े बेटे सुरेंद्र कुमार ने भी किसी प्रकार की दुश्मनी होने से इन्कार किया है. हालांकि उन्होंने साजिश के तहत हत्या होने का शक जरूर जाहिर किया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel