हायाघाट : एपीएम थाना की पुलिस समकालीन अभियान के तहत मंगलवार को अशोक पेपर मिल पथ स्थित बलहा मोड़ के निकट बलहा निवासी परमेश्वर पासवान के घर छापेमारी कर 20 लीटर देसी शराब व चार लीटर विदेशी शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया.
इस संबंध में थानाध्यक्ष जजा अली ने बताया कि परमेश्वर पासवान के घर से देसी शराब के साथ रॉयल चैलेंज ब्रांड की 375 एमएल की चार बोतल, रॉयल किंग ब्रांड की 180 एमएल की 14 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. साथ ही कारोबारी परमेश्वर पासवान को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में थाना में कांड अंकित कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.