14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुढ़नी में हाइवा ने दूल्हे के भाई समेत चार बरातियों को रौंदा, माैत

कुढ़नी (मुजफ्फरपुर) : फकुली ओपी के स्टेट बोर्डिंग के सामने एनएच 77 पर शुक्रवार की देर रात हाईवा ने दूल्हे के भाई समेत चार बरातियों को रौंद दिया. मौके पर ही सभी की मौत हो गयी. हादसे में एक महिला और उनके दो पुत्रों के साथ दूल्हे के भाई का शव क्षत विक्षत हो गया. […]

कुढ़नी (मुजफ्फरपुर) : फकुली ओपी के स्टेट बोर्डिंग के सामने एनएच 77 पर शुक्रवार की देर रात हाईवा ने दूल्हे के भाई समेत चार बरातियों को रौंद दिया. मौके पर ही सभी की मौत हो गयी. हादसे में एक महिला और उनके दो पुत्रों के साथ दूल्हे के भाई का शव क्षत विक्षत हो गया. हाईवा के चालक ने वाहन में फंसे शव को सौ मीटर तक घसीटते हुए ले गया.

सूचना पर पहुंचे ओपी प्रभारी आरके राकेश ने सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतकों की पहचान वैशाली जिले के वैशाली थाना अन्तर्गत जतकौली ठिकहा धर्मपुर निवासी सिंघेस्वर महतो की पत्नी गुलाबी देवी (47), उनके पुत्र विवेक कुमार (5) व सुजय कुमार (18) के साथ नरेश महतो के पुत्र व दूल्हे के छोटे भाई रमेश कुमार (20) के रूप में हुई.

पोस्टमार्टम से शव आने के बाद आक्रोशित लोगों ने दिन में करीब तीन बजे सभी शव को रजला में रख एनएच को जाम कर दिया. आक्रोशितों ने फरार चालक की गिरफ्तारी के साथ मृतक के परिजनों को जामस्थल पर आपदा के तहत मिलनेवाले चेक देने की मांग पर अड़ गये. जाम की सूचना पर एसडीओपश्चिमी जे प्रियदर्शिनी, डीएसपी पश्चिमी कृष्णमुरारी प्रसाद, बीडीओ हरि मोहन कुमार, सीओ रम्भू ठाकुर, ओपी प्रभारी आरके राकेश, कुढ़नी थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार मौके पर पहुंचे. आक्रोशित से वार्ता कर उनकी मांगों को सुना.
इधर, पूर्व मंत्री मनोज कुशवाहा ने पूर्व मुखिया शिवशंकर महतो के माध्यम से आक्रोशित को समझा -बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराने की बात कही. साथ ही स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मनोज पासवान, रंजन मिश्र, अमरनाथ सिंह, पारस साह ने प्रशासन की मदद करते हुए सड़क जाम समाप्त कराया. एसडीओ ने आक्रोशित को आश्वासन दिया कि आपदा के तहत मिलने वाले चेक के लिये डीएम को पत्र लिखा जायेगा. मुजफ्फरपुर के डीएम वैशाली के डीएम को अनुशंसा करेंगे. इसके बाद जाम समाप्त हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें