21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना हाइकोर्ट के वकील की पत्नी ने अपने दो बच्चों को चाकू मारा और कर लिया सुसाइड

फुलवारीशरीफ : बेऊर थाने के दशरथा इलाके में पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अमित कुमार की पत्नी ज्योति देवी (29 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी और उनके दोनों बच्चे अदिति उर्फ पीहू (आठ वर्ष) व आदित्य उर्फ छोटू (एक वर्ष) गंभीर रूप से घायल हैं. अदिति और आदित्य के पेट व बांह […]

फुलवारीशरीफ : बेऊर थाने के दशरथा इलाके में पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अमित कुमार की पत्नी ज्योति देवी (29 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी और उनके दोनों बच्चे अदिति उर्फ पीहू (आठ वर्ष) व आदित्य उर्फ छोटू (एक वर्ष) गंभीर रूप से घायल हैं. अदिति और आदित्य के पेट व बांह में चाकू के निशान हैं. खून से लथपथ स्थिति में दोनों बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां आदित्य की हालत नाजुक बतायी जाती है.

ज्योति देवी के शरीर पर गंभीर चोट के निशान नहीं है. ठुड्डी व बायें हाथ में हल्के चोट के निशान हैं. हालांिक फिलहाल पुलिस ने आदिति से पूछताछ की तो यह पता चला कि उसकी मां ने ही उनको चाकू मारा था. इसके बाद इसकी पूरी संभावना है कि दोनों बच्चों को चाकू मारने के बाद महिला ने खुदकुशी की ली. लेिकन पुलिस आत्महत्या व हत्या के बिंदुओं पर जांच कर रही है.
महिला के परिजनों ने पति पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
इधर घटना की जानकारी मिलने पर ज्योति देवी के पिता व अधिवक्ता उपेंद्र सिंह, माता अंजू देवी व दो भाई दीपक व नीतीश पहुंच चुके थे. जहां पिता व अन्य परिजनों ने ज्योति के पति पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. पिता ने बताया कि दोनों की 2011 में शादी हुई थी.
शादी के बाद से ही उनकी बेटी को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था. पुराना कपड़ा पहनने का दिया जाता था और घर से निकलने पर पाबंदी लगा दी गयी थी. कुछ दिन पहले वह अपने मायके गयी थी और वहां भी उसने प्रताड़ना की जानकारी दी थी. रविवार को वह वापस अपने ससुराल चली गयी थी और मंगलवार को फोन कर यह बताया था कि उसने यहां आ कर गलती कर दी है.
पुलिस परिजनों के प्रताड़ना का आरोप के संबंध में जांच कर रही है. एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि परिजनों ने प्रताड़ना का आरोप लगाया है. अभी तक जांच में यह बात सामने आयी है कि महिला ने सुसाइड की है. इस संबंध में भी जांच किया जा रहा है. शव के पोस्टमार्टम के बाद स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो जायेगी. उन्होंने बताया कि अदिति खतरे से बाहर है और आदित्य का इलाज चल रहा है.
बुधवार की शाम की है घटना
इस संबंध में पुलिस महिला के अधिवक्ता पति अमित कुमार व अन्य परिजनों से पूछताछ कर रही है. अमित कुमार के पिता डाॅ अशोक कुमार सिंह रिटायर्ड सिविल सर्जन हैं. दशरथा में रिटायर्ड सिविल सर्जन डाॅ अशोक कुमार सिंह का तीन मंजिला घर है. पहले मंजिल में डा अशोक कुमार रहते हैं और दूसरी मंजिल पर बेटा व उसकी पत्नी रहती थी. बुधवार की शाम अदिति दौड़ते हुए नीचे आयी और अपने दादा अशोक कुमार सिंह को बताया कि मां ने उसे मारा है.
इसके बाद अशोक कुमार सिंह दूसरी मंजिल पर गये तो उन्हाेंने बेड पर ज्याेति को पड़े देखा और एक साल के पोते को खून से लथपथ पाया. इसके बाद उन्होंने अपने बेटे अमित को फोन कर बुलाया. अमित ने दोनों बच्चों को कंकड़बाग में नर्सिंग होम में भर्ती कराया. पुलिस भी पहुंची और मामले की जांच में लग गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें