मोतिहारी : खैरवा गांव में किराना दुकानदार विनोद सिंह को फरसा से मार घायल कर दिया गया. वह गुरुवार की सुबह दरवाजे पर बैठा था. इस दौरान उसपर हमला किया गया. उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में उन्होंने नगर थाना में आवेदन दिया है. बताया कि दरवाजे पर बैठा था.
इसी दौरान देवेंद्र सिंह, दिलीप सिंह, दीपक सिंह व गुड़िया देवी ने पहुंच गाली-गलौज की. विरोध करने पर फरसा से मार घायल कर दिया. घर में घुस पेटी तोड़ 15 हजार कैश व दुकान का ताला तोड़ गल्ला से आठ हजार नकद लूटने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने रंजिश को लेकर घटना को अंजाम देने की बात कही है. नगर पुलिस ने बताया कि आवेदन को लखौरा थाना भेजा जायेगा.