मोतिहारी : शहर के चिकपट्टी मोहल्ले में जमीन विवाद को लेकर मां व बेटे को चाकू मार घायल कर दिया गया. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घायल मुनी खातून के सिर व उसके पुत्र महमद आलम के कंधे पर चाकू के गहरे जख्म है. घटना को लेकर मुनी खातून ने नगर थाना में आवेदन दिया है.
उसने 20 हजार कैश व गले से सोने की चेन छीनने का भी आरोप लगाया है. मुनी का आरोप है कि उक्त सभी आरोपी उसके जमीन को कब्जा कर पिलर निकलवा रहे थे. उन्हें पिलर उठाने से मना किया तो चाकू मार घायल कर दिया. नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.

