Bihar Road Accident: बिहार में बढ़ती ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन के साथ-साथ सड़क सुरक्षा पर भी गंभीर असर डाला है. बीते 24 घंटे के भीतर राज्य के चार जिलों में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में कुल सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. कम विजिबिलिटी और ठंडी हवाओं के कारण वाहन चालकों को सड़क पर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
दरभंगा में तीन लोगों की मौत
दरभंगा जिले में गुरुवार को एक बड़ा हादसा उस समय हुआ, जब घने कोहरे के बीच एक कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. इस दुर्घटना में कार सवार नर्सिंग होम संचालक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह के समय विजिबिलिटी बेहद कम थी, जिससे चालक को सड़क का अंदाजा नहीं लग पाया और वाहन फिसलकर नहर में चला गया.
जमुई में तेज रफ्तार ट्रक ने तीन युवकों को कुचला
जमुई जिले में भी कोहरे के बीच दर्दनाक हादसा हुआ. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया. इस घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक युवकों की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के कोदवारी निवासी शिक्षक रामकुमार यादव के पुत्र अंकित कुमार (20) और झाझा थाना क्षेत्र के अंबा निवासी रामचंद्र यादव के पुत्र मनीष कुमार (22) के रूप में हुई है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
गोपालगंज में बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर
गोपालगंज जिले में एक बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में बस चालक की जान चली गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घने कोहरे के कारण सामने से आ रहे वाहन दिखाई नहीं दिए, जिससे यह टक्कर हुई.
कटिहार जिले में भी कोहरे ने एक छात्र की जान ले ली. घने कुहासे के बीच सड़क पार करते समय छात्र किसी वाहन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
वाहन चलाते समय विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत
लगातार हो रहे हादसों ने प्रशासन और आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है. विशेषज्ञों का कहना है कि ठंड के मौसम में सुबह और देर रात वाहन चलाते समय विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. कम गति, फॉग लाइट का उपयोग और सुरक्षित दूरी बनाए रखना बेहद जरूरी है.

