पुरैनी (मधेपुरा) : जिले के पुरैनी थाने के ताड़ बहियार में शनिवार रात जदयू खेल प्रकोष्ठ के जिला सचिव लाल शर्मा की गोली मार कर कर हत्या कर दी गयी. लाल शर्मा (40) औराय पंचायत के औराय गौठ निवासी किसान भूषण अभिमन्यु शर्मा के पुत्र थे. बताया जाता है कि रात के करीब दस बजे लाल शर्मा अपने ट्रैक्टर से औराय गौठ के ही गोला टोले के भाषण शर्मा का खेत जोतने के गये थे.
इस दौरान दो अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने लाल शर्मा को आवाज देकर ट्रैक्टर रोकने को कहा. ट्रैक्टर रुकने पर दोनों अपराधियों ने लाल शर्मा पर गोली चला दी. दायीं आंख और दाहिने कंधे पर गोली लगने से उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना को अंजाम देकर अपराधी भाग गये.