पटनाः "जाको राखे साइया मार सके ना कोय" यह कहावत बिल्कुल सच होती नजर आयी. जरा सोचिये किसी के शरीर में तीन सरिया तीन अलग – अलग जगहों से आर पार हो जाए और उसकी जान बच जाए, तो आपको कितना आश्चर्य होगा. कुछ ऐसी ही घटना घटी सारण की रहने वाली एक युवती के साथ उसके शरीर में तीन सरिया घुस गया और उसकी जान बच गयी इतना ही नहीं वह अपने पूरे होश में थी. और बातों का जवाब भी दे रही थी.
17 साल की लवली के पेट और जांघ से होता हुआ सरिया पार हो गया जिसे देखकर लगता है कि लवली को इससे कितनी परेशानी हो रही होगी लेकिन लवली ने बहादुरी का परिचय देते हुए बड़ी हिम्मत से काम लिया. सारण के बसंतपुरी की रहने वाली लवली रात में किसी काम से बाहर निकली और निर्माणधीन मकान से नीचे गिर गयी लवली नीचे सीमेंट के खंभे से जा टकरायी जहां सरिया निकला हुआ था.
परिवार वालों और गांव के लोगों ने बड़ी मुश्किल से सरिया काटकर लवली को बाहर निकाला और अस्पताल में भरती करवाया. डाक्टरों ने कहा कि पांच घंटे के सफल ऑपरेशन के बाद तीनों सरिये को बाहर निकाल लिया गया है. लवली को किसी खतरनाक जगह गंभीर चोट नहीं आयी इसे भगवान का चमत्कार ही कहेंगे की उसे कुछ नुकसान नहीं पहुंचा इतना ही नहीं उन्होंने कहा, लवली 10 दिनों के अंदर ठीक होकर घर वापस चली जायेगी.