Advertisement
महिला की मौत पर बरपा हंगामा
फुलवारीशरीफ : पटना एम्स में काम करके घर लौट रही महिला सफाईकर्मी की दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो जाने से नाराज एम्स के सफाईकर्मियों ने जमकर हंगामा किया. अहले सुबह महिला सफाईकर्मी जैसे ही एम्स परिसर से निकली एम्स गेट के सामने ही उसे एक तेज […]
फुलवारीशरीफ : पटना एम्स में काम करके घर लौट रही महिला सफाईकर्मी की दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो जाने से नाराज एम्स के सफाईकर्मियों ने जमकर हंगामा किया. अहले सुबह महिला सफाईकर्मी जैसे ही एम्स परिसर से निकली एम्स गेट के सामने ही उसे एक तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी होकर तड़पने लगी.
आनन-फानन में उसे एम्स में एडमिट कराया गया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी. एम्स के सफाई कामगारों के समर्थन में मजदूर यूनियन के लोग आ खड़े हुए और एम्स परिसर में जमकर हो हंगामा किया. आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की. मृतक महिला सजिदा बेगम खगौल के चिकटोली की रहने वाली थी. टक्कर मारने वाला नाबालिग युवक आजाद नया टोला का रहने वाला है और अलमीरा बनाने का काम करता है.
दुर्घटना के बाद लोगों ने आजाद की पिटाई भी कर दी. पटना एम्स के महिला सफाईकर्मी सलमा उर्फ साजिदा बेगम एम्स में अपनी ड्यूटी के बाद अहले सुबह करीब छह बजे के करीब एम्स से वापस घर लौट रही थी. उसी दौरान एम्स के बाहर गेट के सामने ही तेज रफ्तार में जा रहे बाइक सवार नाबालिग युवक ने उसे धक्का मार दिया. गंभीर रूप से जख्मी महिला सफाईकर्मी को तत्काल एम्स के ट्राॅम सेंटर में एडमिट कर इलाज शुरू किया गया, लेकिन चिकित्सकों के अथक प्रयास के बावजूद महिला सफाईकर्मी सलमा उर्फ साजिदा बेगम को बचाया नहीं जा सका.
सलमा की मौत की खबर से परिजनों में चीत्कार मच गया. रोते बिलखते परिजन एम्स पहुंचे और शव के पास विलाप करने लगे. महिला की मौत की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में खगौल के लोग भी मौके पर पहुंचे और हो हंगामा करने लगे. महिला सफाईकर्मी की दुर्घटना में मौत की जानकारी मजदूर यूनियन के लोगों को मिली तो वे भी महिला के समर्थन में आकर एम्स के ट्राॅमा सेंटर के पास शव को रखकर प्रदर्शन में शामिल हो गये. प्रदर्शन करने वाले लोगों ने मृतका के परिवार के एक सदस्य को एम्स में नौकरी देने और उचित मुआवजा देने की पुरजोर मांग करने लगे.
नारेबाजी और प्रदर्शन से एम्स परिसर में अराजकता का माहौल हो गया. एम्स में इलाज करने आये मरीजों और परिजनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. प्रदर्शन के दौरान एम्स के ट्राॅमा सेंटर का गेट जाम होने से भी लोगों को परेशानियां उठानी पड़ी. हो हंगामा और प्रदर्शन की खबर पाकर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस लोगों को समझाने में जुट गयी. खगौल की चिकटोली में रहने वाली सलमा उर्फ साजिदा बेगम मो सलीम की पत्नी थी. एम्स के निदेशक डॉ पीके सिंह ने कहा की महिला सफाईकर्मी ठेकेदारी के जरिये काम करती थी.
ऐसे मामले में एम्स के तरफ से मुआवजा देने का कोई प्रावधान नहीं है. इंस्पेक्टर कैसर आलम ने बताया की धक्का मारने वाला नाबालिग लड़का आजाद नया टोला का है और वह सुबह सुबह बाइक चला रहा था तभी उसने एम्स के सामने ही महिला को धक्का मार दिया. युवक की बाइक को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement