14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू सरकार को अस्थिर करने के पीछे भाजपा : श्याम रजक

पटना : जदयू के एक वरिष्ठ मंत्री ने आज आरोप लगाया कि भाजपा बिहार सरकार को अस्थिर करने के मकसद से राज्य में उनकी पार्टी में बगावत को हवा दे रही है. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने यहां संवाददाताओं से कहा कि जीतन राम मांझी की अगुवाई वाली सरकार को अस्थिर करने […]

पटना : जदयू के एक वरिष्ठ मंत्री ने आज आरोप लगाया कि भाजपा बिहार सरकार को अस्थिर करने के मकसद से राज्य में उनकी पार्टी में बगावत को हवा दे रही है.

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने यहां संवाददाताओं से कहा कि जीतन राम मांझी की अगुवाई वाली सरकार को अस्थिर करने के प्रयास में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी शामिल हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी सहयोगी रजक ने आरोप लगाया कि भाजपा जदयू नेताओं में बगावत को हवा दे रही है. इसे इस तथ्य से बल मिलता है कि निर्दलीय उम्मीदवारों अनिल शर्मा, साबिर अली एवं दिलीप जायसवाल के नामांकन पत्र पर कई भाजपा विधायकों के हस्ताक्षर हैं.

सत्तारुढ जदयू को राज्यसभा उपचुनाव में कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ रहा है. दो सीटों पर उसके उम्मीदवारों पवन वर्मा एवं गुलाम रसूल को निर्दलीय उम्मीदवारों अनिल शर्मा एवं साबिर अली से कडी चुनौती मिल रही है.

मंत्री ने कहा कि शर्मा एवं अली के पास अपनी सीटें जीतने के लिए विधायकों की पर्याप्त संख्या नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा जदयू के कुछ बागी विधायकों के साथ उनका समर्थन कर रही है.उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अस्थिर करने के प्रयासों की निगरानी दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास से की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें