23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांका : ग्रामीणों ने डायन कह किया प्रताड़ित फिर गांव से निकाला

शंभुगंज (बांका) : भरतशिला पंचायत के जोगिया गांव में एक महिला पर डायन के आरोप लगाते हुए प्रताड़ित किया गया. जब पीड़ित महिला ने ग्रामीणों पर प्राथमिकी दर्ज करायी तो घर पर हमला बोल कर उसे गांव से ही निकाल दिया. जोगिया गांव की मुन्नी देवी, पति विनोद मंडल को गांव के दबंगों द्वारा डायन […]

शंभुगंज (बांका) : भरतशिला पंचायत के जोगिया गांव में एक महिला पर डायन के आरोप लगाते हुए प्रताड़ित किया गया. जब पीड़ित महिला ने ग्रामीणों पर प्राथमिकी दर्ज करायी तो घर पर हमला बोल कर उसे गांव से ही निकाल दिया. जोगिया गांव की मुन्नी देवी, पति विनोद मंडल को गांव के दबंगों द्वारा डायन के आरोप में प्रताड़ित किया जा रहा था. चार दिन पूर्व ही गांव के ही एक बच्चे की तबीयत खराब होने पर गांव के ही नवीन यादव, जासू यादव, गुंजन यादव, पप्पू यादव, भरोसी यादव व जीवन यादव लाठी-डंडे से लैस होकर घर में घुसकर मुन्नी देवी के साथ गाली गलौज कर नग्न कर मारपीट की. पीड़िता ने गांव के छह लोगों को नामजद बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी. इससे ग्रामीण भड़क गये और उसके घर पर धावा बोल कर जमकर गाली गलौज व मारपीट कर पीड़ित महिला को गांव से निकाल दिया.
महिला का आरोप है कि पुलिस उन्हें कोई मदद नहीं कर रही है. नतीजतन अब गांव जाने पर कभी भी ग्रामीण मेरी हत्या कर सकते हैं. इधर थानाध्यक्ष रंधीर कुमार सिंह ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल की जा रही है. इस मामले में दोषी लोगों को कतई नहीं बख्शा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें