कामयाबी. आईबी की सूचना पर वैशाली में दो जगहों पर छापेमारी
आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे दोनों गिरफ्तार युवक
महनार (वैशाली) : महनार थाना और सहदेई ओपी क्षेत्र से आईबी की सूचना पर पुलिस और एटीएस टीम ने महनार के नौरंगपुर और सहदेई के लोदीपुर में रविवार को छापेमारी कर आठ आईईडी बमों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक सचिंद्र सहनी नौरंगपुर और राजा कुमार लोदीपुर के रहनेवाले हैं. प्रथम दृष्टया दोनों युवक किसी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. उक्त छापेमारी रविवार को की गयी.
सबसे पहले छापेमारी नौरंगपुर और लोदीपुर में हुई. इन जगहों से गिरफ्तार दोनों युवकों के साथ पुलिस ने अलाउद्दीन के घर दुबहा गांव में छापेमारी की, किंतु वह भागने में सफल रहा. सूत्र बताते हैं कि अलाउद्दीन का तार विदेशों में आतंकी संगठन से है. बरामद बम में उपयोग किया गया प्लास्टिक का पाइप, मोबाइल आदि समान की बरामदगी उसके घर से की गयी है. उसके मोबाइल से कई देशों तक बात होती थी. बरामद बम दोनों गिरफ्तार अपराधियों के पास से मिलने की बात पुलिस ने बतायी है.
पटना के गांधी मैदान में हुआ था इस प्रकार के बम का उपयोग
महनार से बरामद बम की जांच से इस बात का खुलासा हुआ है कि इस प्रकार के बम का उपयोग पटना के गांधी मैदान में आयोजित पीएम मोदी के कार्यक्रम में हुआ था. विभिन्न एजेंसियों द्वारा जांच के बाद दावा किया गया है कि बम पूरी तरह तैयार है, सिर्फ चार्ज करने पर भयानक विस्फोट होता. वहीं एसपी राकेश कुमार ने बताया कि महनार अनुमंडल क्षेत्र में तीन स्थानों पर छापेमारी के दौरान आठ आईईडी बम बरामद हुए हैं. इस सिलसिले में संदिग्ध दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. विभिन्न एजेंसियों द्वारा अलग-अलग बिंदुओं पर जांच की जा रही है.
