22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: 106 साल के स्वतंत्रता सेनानी जगदीश तिवारी का निधन, अंग्रेजों के खिलाफ फूंका था बिगुल

Bihar: देश की आजादी के लिए खुद की जान की बाजी लगाने वाले देश के एक लाल ने गुरुवार को आंखें मूंद ली. सासाराम के रहने वाले जगदीश तिवारी ने 106 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहा.

Bihar: सासाराम जिले के कोचस प्रखंड क्षेत्र की लहेरी पंचायत के डेबरियां गांव निवासी 106 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी जगदीश तिवारी का गुरुवार की देर शाम निधन हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इस दौरान पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन करने उनके पैतृक गांव डेबरियां पहुंचे सदर एसडीएम आशुतोष रंजन, बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता, सीओ विनीत व्यास व थानाध्यक्ष नीतीश कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने परिजनों को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया. इसके बाद परिजनों ने शुक्रवार की अहले सुबह वाराणसी स्थित मणिकर्णिका घाट पर पूरे विधि-विधान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.

1942 में करगहर थाने को जलाने में थी अहम भूमिका

भारत की आजादी के लिए आंदोलन के क्रांतिकारी उस दौर में अपनी जान की परवाह नहीं करते थे. उन्हीं क्रांतिकारियों में डेबरियां गांव के जगदीश तिवारी का नाम भी शामिल था, जो अपने भाइयों पर होते जुल्म को देख बर्दाश्त नहीं कर सके. करगहर थाना क्षेत्र के करूप गांव निवासी अवध बिहारी पांडेय के नेतृत्व में बड़की खरारी स्टैंड के समीप उन्होंने साथियों के पास रखे लोहबंद से अंग्रेज एसडीओ की कमर तोड़ दी थी. इसके बाद 1942 के आंदोलन में वे कूद पड़े और क्षेत्र के क्रांतिकारियों को संगठित करने लगे. 22 जुलाई 1942 को क्रांतिकारियों ने करगहर थाने को जलाने की योजना बनायी. इसके बाद वे अपने अन्य साथियों के साथ थाने पहुंचे और उसमें आग लगा दी. इस दौरान क्रांतिकारियों ने भारत माता की जय व अंग्रेज भारत छोड़ो के नारे लगाते रहे. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

5 साल तक जेल में रहे तिवारी 

थाना जलने की सूचना पर सासाराम के तत्कालीन एसडीओ मिस्टर मार्टिन पुलिस बल के साथ पहुंचे और क्रांतिकारियों पर लाठी बरसाने लगे. इसके बाद अंग्रेजों ने तिवारी को उनके अन्य साथियों करुप के अवध बिहारी पांडेय, तोरनी के राजेंद्र राय, सोहसा के पंडित गिरीश नारायण मिश्र और रामाधार सिंह आदि के साथ गिरफ्तार कर लिया. पांच वर्षों तक जेल में अंग्रेजों ने उन्हें तरह-तरह की यातनाएं दी.लेकिन वो नहीं झूके. अंत में स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद वह जेल से बाहर निकले.

इसे भी पढ़ें: भागलपुर में कान पकड़कर 101 बार कराया उठक-बैठक, छात्रा हुई बेहोश

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel