Advertisement
BIHAR : एक महिला के दो पति, साथ ले जाने के लिए भिड़े, बीच सड़क पर धक्का-मुक्की
बीच सड़क पर हुई धक्का-मुक्की, थाना पहुंचा मामला बिदुपुर (वैशाली) : हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर कंचनपुर चौक के पास दो बच्चों की मां पर दो युवकों ने अपनी पत्नी होने का दावा किया़ इसके बाद वहां काफी देर तक ड्रामा चलता रहा. महिला एक के साथ जाती, तो दूसरा पति पीटता था और जब दूसरे […]
बीच सड़क पर हुई धक्का-मुक्की, थाना पहुंचा मामला
बिदुपुर (वैशाली) : हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर कंचनपुर चौक के पास दो बच्चों की मां पर दो युवकों ने अपनी पत्नी होने का दावा किया़ इसके बाद वहां काफी देर तक ड्रामा चलता रहा. महिला एक के साथ जाती, तो दूसरा पति पीटता था और जब दूसरे के साथ जाती, तो पहला पति मारपीट करने पर उतारू हो जाता. इस दौरान सड़क पर सैकड़ों लोग जुट गये़ किसी ने इसकी सूचना पुलिस को सूचना दे दी.
अवर निरीक्षक राम विनोद यादव ने महिला एवं दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया़ पूछताछ के दौरान पता चला कि गोरौल निवासी प्रदीप राम की लड़की कंचन कुमारी की शादी 2013 में धर्मेंद्र दास के साथ हुई थी. दोनों से दो बच्चे भी हुए. इसके बाद कंचन राघोपुर पूर्वी के अनिल के संपर्क में आ गयी और भाग कर उससे शादी कर ली़ इसके बाद पहले पति से छिपती रही. लेकिन, मंगलवार को अचानक पहले पति से उसका सामना हो गया. इसके बाद दावेदारी को लेकर झगड़ा होने लगा.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
दो युवक एक महिला के पति होने का दावा कर रहे हैं. दोनों पक्षों के लोगो को बुलाया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद जो दोषी पाया जायेगा, उसपर कार्रवाई की जायेगी.
मनोहर कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष, बिदुपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement