Advertisement
शादी के दो साल बाद कहा, लड़की में अट्रैक्शन नहीं, पढें क्या है मामला
पटना : शादी के दो साल बाद लड़के ने कहा कि उसकी पत्नी में कोई अट्रैक्शन नहीं है, जो इसे साथ रखा जा सके. इस पर महिला थानाध्यक्ष ने कहा कि जब अट्रैक्शन ही नहीं था, तो शादी क्यों की. शादी करने से पहले अट्रैक्शन देखना चाहिए था. मां-बाप के कहने पर दहेज की लालच […]
पटना : शादी के दो साल बाद लड़के ने कहा कि उसकी पत्नी में कोई अट्रैक्शन नहीं है, जो इसे साथ रखा जा सके. इस पर महिला थानाध्यक्ष ने कहा कि जब अट्रैक्शन ही नहीं था, तो शादी क्यों की. शादी करने से पहले अट्रैक्शन देखना चाहिए था. मां-बाप के कहने पर दहेज की लालच में शादी की और बाद में अट्रैक्शन खोजते हो.
दो वर्ष होने को आये, पर पति-पत्नी का रिलेशन नहीं : मंगलवार को महिला थाना में काउंसेलिंग के लिए पहुंची सगुना मोड़ निवासी अाराधना कुमारी ने बताया कि 11 जून, 2015 को उसकी शादी दानापुर निवासी रजनीकांत राकेश से हुई थी, जो पेशे से सॉफ्ट्वेयर इंजीनियर है.
शादी से पहले मुझे देखा भी गया था. लड़के की पसंद से मेरी शादी हुई थी. दहेज में मोटी रकम भी ली गयी थी. अब शादी के दो साल होने को हैं, पर कभी पति-पत्नी का रिलेशन नहीं रहा है. मेरे पति मुझसे बात तक नहीं करना चाहते हैं. ऑफिस के कलिग के साथ फोन पर पूरी रात बात करते हैं. लेकिन, मुझसे बात करना पसंद नहीं करते. अब लंदन जाना चाहते हैं. कब तक झूठे रिश्ते के सहारे जिंदा रहूंगी. साथ गयी, तो जान से मार देंगे : अाराधना ने बताया कि वह अब साथ नहीं रहना चाहती है.
विरोध करने पर कई बार मुझ पर हाथ तक उठा चुके हैं. मुझे डर है कि यदि मैं इनके साथ गयी, तो वह मुझे जान से मार डालेंगे. इस पर महिला थानाध्यक्ष विभा कुमारी ने कहा कि दोनों समझदार हैं. लड़की का कोई दोष नहीं है. यदि पसंद नहीं थी, तो शादी नहीं करना चाहिए थी. शादी के बाद इस तरह किसी लड़की के जीवन को बरबाद करना सॉल्यूशन नहीं है. शादी ब्याह जैसे रिश्ते अापसी तालमेल से बनते हैं. यदि तालमेल नहीं बना पा रहे हैं, तो डिवोर्स फाइल कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement