छपरा (कोर्ट).मंगलवार की संध्या मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित बीएसएनएल कार्यालय परिसर के पीछे स्थित बिजली का तार टूट कर गिर जाने के कारण आग लग गयी. इसमें बीएसएनएल का लाखों रुपये मूल्य का केबल जल जाने की सूचना है. घटना संध्या साढ़े छह बजे के करीब हुई, जिसे आसपास के लोगों ने देखा और इसकी सूचना बीएसएनएल के जीएम समेत अन्य अधिकारियों को दी. सूचना पाते ही जीएम आलोक कुमार एवं अन्य अधिकारी तथा मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मिश्र परिसर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. फायर ब्रिगेड की एक दमकल घटनास्थल पर पहुंची. परंतु, आग की भीषणता और दमकल में पर्याप्त पानी नहीं होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इस संबंध में जीएम आलोक कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि कार्यालय परिसर के पीछे स्थित बिजली का तार गिर जाने के कारण पीछे के जंगल में आग लग गयी, जो धीरे-धीरे कार्यालय एवं स्टोर की ओर बढ़ने लगी. कार्यालय के पीछे रिपेयरिंग एवं मेंटेनेंस के लिए रखे गये पांच एवं दस पेयर के लगभग दस किलोमीटर के केबल में आग लग गयी, जिससे वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. उन्होंने बताया कि बिल्डिंग एवं स्टोर सुरक्षित हैं. परंतु, दमकल के लेट से पहुंचने व पर्याप्त पानी न होने के कारण आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है. समाचार प्रेषण तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था.
BREAKING NEWS
बीएसएनएल परिसर में आग लगी, लाखों के केबल जले
छपरा (कोर्ट).मंगलवार की संध्या मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित बीएसएनएल कार्यालय परिसर के पीछे स्थित बिजली का तार टूट कर गिर जाने के कारण आग लग गयी. इसमें बीएसएनएल का लाखों रुपये मूल्य का केबल जल जाने की सूचना है. घटना संध्या साढ़े छह बजे के करीब हुई, जिसे आसपास के लोगों ने देखा और इसकी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement