21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस को इसी हफ्ते मिल सकता है नया पार्टी अध्यक्ष

नयी दिल्लीः लोकसभा चुनाव में करारी हार से कांग्रेस उबर नहीं पायी कि नेतृत्व संकट से जूझना पड़ रहा है. कांग्रेस पद से राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद से ही पार्टी में अराजकता की स्थिति बन गई है. कई नेता नाराज हैं तो कईयों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उत्तर से […]

नयी दिल्लीः लोकसभा चुनाव में करारी हार से कांग्रेस उबर नहीं पायी कि नेतृत्व संकट से जूझना पड़ रहा है. कांग्रेस पद से राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद से ही पार्टी में अराजकता की स्थिति बन गई है. कई नेता नाराज हैं तो कईयों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक कांग्रेस में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा. इस बीच कर्नाटक में उपजे सियासी संकट ने परेशानी और बढ़ा दी है.

वहां गठबंधन सरकार पर खतरा मंडरा रहा है. राहुल गांधी के इस्तीफा देने के बाद से कांग्रेस अध्यक्ष पद की तलाश जारी है. इस बीच पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोतीलाल वोरा का नाम चर्चा में है. कहा जा रहा है कि मोतीलाल इसी हफ्ते कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में संभावित अंतरिम अध्यक्ष चुने जा सकते हैं.

मोतीलाल वोरा का कहना है कि राहुल के इस्तीफा देने के बाद जो चुनौतियां हैं हम उनका मुकाबला करेंगे. एक साक्षात्कार में उऩ्होंने कांग्रेस की मौजूदा स्थिति पर चर्चा के साथ ही यूपी में लगभग गायब हो चुकी कांग्रेस को दोबारा उभारने के तरीके भी गिनाए. उन्होंने कहा कि वर्किंग कमिटी की बैठक इसी हफ्ते हो जाएगी और अध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न होगा. बता दें कि कांग्रेस में राहुल गांधी के त्यागपत्र के बाद उनका नाम पार्टी के संभावित अंतरिम अध्यक्ष के रूप में लिया जा रहा है.

मोतीलाल वोरा, एक नजर में
कांग्रेस पार्टी के सबसे ताकतवर चेहरों में से एक मोतीलाल वोरा इस समय कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव (प्रशासन) हैं. 90 वर्षीय मोतीलाल 1985 में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. वह 1993 से 1996 तक यूपी के राज्यपाल भी रहे हैं. 12 वीं लोकसभा के सदस्य रहे और इस समय राज्यसभा सदस्य हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रहते हुए यूपी के प्रभारी भी रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें