नयी दिल्लीः लोकसभा चुनाव में करारी हार से कांग्रेस उबर नहीं पायी कि नेतृत्व संकट से जूझना पड़ रहा है. कांग्रेस पद से राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद से ही पार्टी में अराजकता की स्थिति बन गई है. कई नेता नाराज हैं तो कईयों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक कांग्रेस में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा. इस बीच कर्नाटक में उपजे सियासी संकट ने परेशानी और बढ़ा दी है.
वहां गठबंधन सरकार पर खतरा मंडरा रहा है. राहुल गांधी के इस्तीफा देने के बाद से कांग्रेस अध्यक्ष पद की तलाश जारी है. इस बीच पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोतीलाल वोरा का नाम चर्चा में है. कहा जा रहा है कि मोतीलाल इसी हफ्ते कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में संभावित अंतरिम अध्यक्ष चुने जा सकते हैं.
मोतीलाल वोरा का कहना है कि राहुल के इस्तीफा देने के बाद जो चुनौतियां हैं हम उनका मुकाबला करेंगे. एक साक्षात्कार में उऩ्होंने कांग्रेस की मौजूदा स्थिति पर चर्चा के साथ ही यूपी में लगभग गायब हो चुकी कांग्रेस को दोबारा उभारने के तरीके भी गिनाए. उन्होंने कहा कि वर्किंग कमिटी की बैठक इसी हफ्ते हो जाएगी और अध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न होगा. बता दें कि कांग्रेस में राहुल गांधी के त्यागपत्र के बाद उनका नाम पार्टी के संभावित अंतरिम अध्यक्ष के रूप में लिया जा रहा है.