Carlos Alcaraz becomes champion: न्यूयॉर्क में खेले गए US Open 2025 के फाइनल मुकाबले में स्पेनिश टेनिस स्टार कार्लोस अल्काराज ने इटली के यानिक सिनर को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. इस खिताबी जीत के साथ अल्काराज ने न सिर्फ अपना छठा ग्रैंड स्लैम जीता बल्कि उन्हें टूर्नामेंट इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी प्राइज मनी भी हासिल हुई. अल्काराज ने इस साल दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है, जबकि सिनर भी 2025 में दो ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं. इस जीत ने अल्काराज को मौजूदा दौर का सबसे सफल युवा खिलाड़ी साबित कर दिया.
अल्काराज और सिनर की 2025 की ग्रैंड स्लैम जर्नी
कार्लोस अल्कराज ने इस साल जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए फ्रेंच ओपन 2025 और US ओपन 2025 अपने नाम किए. इससे पहले वह 2022 में US ओपन, 2023 में विंबलडन और 2024 में एक और ग्रैंड स्लैम जीत चुके थे. वहीं, यानिक सिनर भी 2025 में किसी से कम नहीं रहे. उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन और विंबलडन खिताब जीते और इस साल के सबसे सफल खिलाड़ियों में शामिल हो गए. फाइनल मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया, लेकिन अनुभव और धैर्य के दम पर अल्काराज ने जीत दर्ज कर छठा ग्रैंड स्लैम अपने खाते में जोड़ लिया.

टूर्नामेंट इतिहास की सबसे बड़ी प्राइज मनी
US ओपन 2025 ने इस बार प्राइज मनी के मामले में नया इतिहास रच दिया. यूनाइटेड स्टेट्स टेनिस एसोसिएशन (USTA) ने टूर्नामेंट के लिए कुल 90 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 750 करोड़ रुपये) की इनामी राशि घोषित की थी. यह पिछले साल की राशि 75 मिलियन डॉलर से लगभग 20% ज्यादा है. इस बार पुरुष और महिला सिंगल्स चैंपियंस को बराबर इनाम दिया गया. दोनों कैटेगिरी में विजेताओं को 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 44 करोड़ रुपये) मिले, जो 2024 की तुलना में 39% ज्यादा है. उपविजेता खिलाड़ियों को 2.5 मिलियन डॉलर (करीब 22 करोड़ रुपये) दिए गए. इस ऐतिहासिक इनामी राशि ने US ओपन को टेनिस जगत का सबसे अमीर टूर्नामेंट बना दिया है.
खिलाड़ियों की मांग पर बढ़ी राशि
प्राइज मनी बढ़ाने का यह फैसला अचानक नहीं लिया गया था. दरअसल, हाल ही में दुनिया के टॉप टेनिस स्टार्स ने चारों ग्रैंड स्लैम आयोजकों ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन, विंबलडन और US ओपन को पत्र लिखकर कुल इनामी राशि बढ़ाने की मांग की थी. खिलाड़ियों का तर्क था कि टूर्नामेंट्स से होने वाली कमाई में खिलाड़ियों का भी बड़ा योगदान होता है, ऐसे में उन्हें बेहतर इनाम मिलना चाहिए. USTA ने खिलाड़ियों की इस मांग पर सकारात्मक कदम उठाते हुए 2025 से इनामी राशि में भारी बढ़ोतरी की. यह फैसला टेनिस खिलाड़ियों के भविष्य और खेल के विकास दोनों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
राउंड वाइज प्राइज मनी का ब्योरा
US ओपन 2025 में न केवल फाइनलिस्ट, बल्कि शुरुआती राउंड तक पहुंचने वाले खिलाड़ियों को भी शानदार इनाम मिला.
- विजेता: 5,000,000 US डॉलर
- उपविजेता: 2,500,000 US डॉलर
- सेमीफाइनलिस्ट: 1,260,000 US डॉलर
- क्वार्टरफाइनलिस्ट: 660,000 US डॉलर
- राउंड ऑफ 16: 400,000 US डॉलर
- राउंड ऑफ 32: 237,000 US डॉलर
- राउंड ऑफ 64: 154,000 US डॉलर
- राउंड ऑफ 128: 110,000 US डॉलर
इतनी बड़ी इनामी राशि मिलने से खिलाड़ियों में और उत्साह बढ़ा है. अब टेनिस जगत की निगाहें आने वाले ग्रैंड स्लैम्स पर हैं, जहां इसी तरह प्राइज मनी में बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है.
ये भी पढ़ें-
एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान ने भारत को दी वॉर्निंग, अफगानिस्तान के खिलाफ दिखाई झलक
भारत को पछाड़ इंग्लैंड ने बनाया महारिकॉर्ड, साउथ अफ्रीका को दी ODI क्रिकेट सबसे बड़ी हार

